27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::त्याग व तपस्या से चलती है यूनियन : रघुवंश

ओके:::त्याग व तपस्या से चलती है यूनियन : रघुवंशडकरा़ ट्रेड यूनियन त्याग, तपस्या और बलिदान से चलता है़ वर्तमान समय में मजदूर यूनियन भटकाव के दौर से गुजर रहा है़ ऐसे समय में स्व: ठेगंड़ी के सिद्धांतों को अपना कर ही उसे पटरी पर लाया जा सकता है़ ये बातें बीएमएस के प्रदेश प्रभारी रघुवंश […]

ओके:::त्याग व तपस्या से चलती है यूनियन : रघुवंशडकरा़ ट्रेड यूनियन त्याग, तपस्या और बलिदान से चलता है़ वर्तमान समय में मजदूर यूनियन भटकाव के दौर से गुजर रहा है़ ऐसे समय में स्व: ठेगंड़ी के सिद्धांतों को अपना कर ही उसे पटरी पर लाया जा सकता है़ ये बातें बीएमएस के प्रदेश प्रभारी रघुवंश नारायण सिंह ने बुधवार को डकरा बीएमएस कार्यालय में कही़ वे दंतोपंत ठेगंड़ी की पुण्यतिथि पर आयोजित समरस्ता दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे़ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के मंत्री आरपी यादव ने कहा कि ठेगंड़ी के सिद्धांतों को से बीएमएस शिखर तक पहुंच गया़ अध्यक्षता व संचालन अमरभूषण सिंह ने किया़ इस मौके पर डकरा अस्पताल के मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया़ इस अवसर पर नरेंद्र कुमार सिंह, उदय शंकर सिंह, मदन मोहन प्रसाद, डीके झा, डीएन सिंह, अशोक सिंह, आजाद लोहरा, शाहदेव महतो व नव कुमार बनर्जी आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें