रांची: ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने साफ कहा है कि फ्रैंचाइजी से बिजली बोर्ड को फायदा होने पर ही रांची व जमशेदपुर में इसे दिया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो शर्तो में परिवर्तन भी किया जायेगा. मंत्री सोमवार को राज्य विद्युत अभियंता पदाधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति के प्रतिनिधियों के साथ बिजली बोर्ड मुख्यालय में बैठक कर रहे थे. सीएजी द्वारा फ्रैंचाइजी की ऑडिट कराये जाने के मुद्दे पर मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया. बिजली बोर्ड के बंटवारे के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को विश्वास में लेकर ही बंटवारा होगा.
मंत्री ने बोर्ड में अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों को स्थायी करने की बात कही. साथ ही मानव दिवस कर्मी को अब अनुबंध पर रखते हुए प्रतिमाह 10 हजार रुपये देने की बात कही. यूनियन की मांग पर कर्मचारियों के बकाये ओवर टाइम लगभग 10 करोड़ रुपये भुगतान करने की बात कही. बैठक में यूनियन की ओर समिति के संयोजक प्रशांत चतुर्वेदी ने कहा कि फ्रैंचाइजी से बोर्ड को 26 हजार करोड़ का नुकसान होगा.
बोर्ड यदि रिक्त पदों को भर दे तो घाटा नहीं होगा. उन्होंने प्रबंधन को चुनौती दी है कि सबसे अधिक घाटे वाले दो सब डिवीजन यूनियन के हवाले किया जाये. यूनियन इसे फायदे में लाकर दिखा देगा. बैठक में बोर्ड अध्यक्ष एसएन वर्मा, बोर्डके सचिव पीआरके सिन्हा, यूनियन की ओर से श्री चतुर्वेदी के अलावा रामायण तिवारी, बैजनाथ प्रसाद सिंह, बैकुंठ नंदन सिंह, अरुण कुमार प्रसाद, पीके जायसवाल, अखिलेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
क्या-क्या कहा
अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा
मैनडेज कर्मियों को 10 हजार रुपये मासिक पर अनुबंध पर रखा जायेगा
बकाये ओवर टाइम का भुगतान होगा
कर्मचारियों पर की गयी प्राथमिकी वापस होगी