डिप्टी कलेक्टर बता पुलिस से की हाथापाईपडताल करने पर निकला सचिवालय कर्मी, चेतावनी देकर छोडामामले में एक फरजी पत्रकार की अहम भूमिकानामकुम: नामकुम-डोरंडा मार्ग पर स्वर्णरेखा नदी पर बन रहे पुल निर्माण के दौरान मिट्टी भरने के काम को बंद कराने के लिए वहां पहुंचे दो लोगों ने जम कर हंगामा किया. एक खुद को डिप्टी कलेक्टर सत्या सिंह, तो दूसरा खुद को पत्रकार संतोष सिंह बता रहे थे. मौके पर पहुंची नामकुम पुलिस से दोनों ने तीखी बहस की. वहीं उनसे हाथापाई भी की. यहां तक की सत्या सिंह ने पुलिस को रौब दिखाते हुए सस्पेंड तक करने की धमकी दे डाली. खींचतान में एक सिपाही की वरदी भी फट गयी. इस हरकत के बाद पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गयी. थाने में भी सत्या सिंह ने हंगामा किया. वह राज्य के तकरीबन हरेक अधिकारी को अपना संबंधी बता रहा था. देर शाम पुलिस ने उसकी पहचान सचिवालय कर्मी के रूप में की. इसके बाद चेतावनी देकर छोड़ा. जांच के क्रम में पुलिस ने बताया कि विवाद के पीछे राकेश नामक फरजी पत्रकार की अहम भूमिका है. दोनों कई सीओ को रौब दिखा चुके हैं. इस मामले में सीओ ने भी नामकुम थाने में शिकायत की है. बाद में पता चला कि
डप्टिी कलेक्टर बता पुलिस से की हाथापाई
डिप्टी कलेक्टर बता पुलिस से की हाथापाईपडताल करने पर निकला सचिवालय कर्मी, चेतावनी देकर छोडामामले में एक फरजी पत्रकार की अहम भूमिकानामकुम: नामकुम-डोरंडा मार्ग पर स्वर्णरेखा नदी पर बन रहे पुल निर्माण के दौरान मिट्टी भरने के काम को बंद कराने के लिए वहां पहुंचे दो लोगों ने जम कर हंगामा किया. एक खुद को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement