28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::ग्रामीणों ने सब स्टेशन में ताला जड़ा

ओके:::ग्रामीणों ने सब स्टेशन में ताला जड़ाबिजली की अनियमित आपूर्ति से थे परेशानबीडीओ ने समस्या का समाधान कियाबुढ़मू़ बिजली की अनियिमत आपूर्ति से परेशान ठाकुरगांव व हिसरी के ग्रामीण सोमवार को सिदरौल स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन पहुंचे़ यहां लाइन काटने के बाद पावर सबस्टेशन में तालाबंदी कर दी़ ग्रामीणों का कहना था कि ठाकुरगांव […]

ओके:::ग्रामीणों ने सब स्टेशन में ताला जड़ाबिजली की अनियमित आपूर्ति से थे परेशानबीडीओ ने समस्या का समाधान कियाबुढ़मू़ बिजली की अनियिमत आपूर्ति से परेशान ठाकुरगांव व हिसरी के ग्रामीण सोमवार को सिदरौल स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन पहुंचे़ यहां लाइन काटने के बाद पावर सबस्टेशन में तालाबंदी कर दी़ ग्रामीणों का कहना था कि ठाकुरगांव फीडर से जब से बिजली की आपूर्ति कांके प्रखंड के कोनकी गांव में की गयी है, तब से ठाकुरगांव फीडर पर लोड बढ़ गया है़ लोड बढ़ने के कारण ठाकुरगांव में बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गयी है़ इसकी शिकायत कांके एसडीओ और मांडर एसडीओ से की, लेकिन एसडीओ ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया़ इससे नाराज ग्रामीणों ने बुढ़मू थाना को लिखित सूचना देते हुए सोमवार को विद्युत पावर सबस्टेशन से पूरे प्रखंड में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी और पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया़ मामले की सूचना मिलने पर बीडीओ एवं बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया़ इस दौरान पूरे प्रखंड में दिन के 11 बजे से अपराह्न करीब तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें