19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद के 36 अध्यक्ष पदों के लिए होंगे चुनाव

जिला परिषद के 36 अध्यक्ष पदों के लिए होंगे चुनाव-60 फीसदी बूथ हैं संवेदनशील-ग्रामीण इलाकों में प्रभावी रहेगी आचार संहिता-बैलेट बॉक्स से होंगे चुनाव-पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को व मतगणना 19 दिसंबर कोवरीय संवाददाता, रांचीपंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है़ इस बार रांची जिले में जिला परिषद के 36 अध्यक्ष पदों के […]

जिला परिषद के 36 अध्यक्ष पदों के लिए होंगे चुनाव-60 फीसदी बूथ हैं संवेदनशील-ग्रामीण इलाकों में प्रभावी रहेगी आचार संहिता-बैलेट बॉक्स से होंगे चुनाव-पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को व मतगणना 19 दिसंबर कोवरीय संवाददाता, रांचीपंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है़ इस बार रांची जिले में जिला परिषद के 36 अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होंगे़ वहीं मुखिया के पांच, पंचायत समिति सदस्यों के 365 व वार्ड सदस्यों के 3631 पदों के लिए चुनाव होंगे़ चुनाव चार चरणों में होंगे़ मतगणना 19 दिसंबर को होगी. चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है़ आचार संहिता शहरी क्षेत्र छोड़ पूरे ग्रामीण इलाकों में प्रभावी रहेगी. इसमें केंद्र व राज्य द्वारा संचालित योजनाएं प्रभावित नहीं होंगी़ उपायुक्त मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी. चुनाव बैलेट बॉक्स के जरिये होंगे़ चुनाव कार्य में सात हजार कर्मचारी लगाये जायेंगे़ चुनाव के मद्देनजर कर्मचारियों का प्रशिक्षण 14 अक्तूबर से शुरू होगा़ मौके पर जिला पंचायती राज पदधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक व एडीएम गिरिजा शंकर प्रसाद मौजूद थे़ पहले चरण के चुनाव का विवरण इस प्रकार है:प्रखंड का नाम®पंचायतों की संख्या®वार्डों की संख्या®मुखिया® पंचायत समिति®जिला परिषद®मतदान केंद्रों की संख्याकांके®32®409®32®41®4®409नगड़ी®13®151®13®15®01®151ईटकी®09®99®09®10®01®99बेड़ो®17®227®17®23®02®227लापुंग®11®127®11®13®01®127द्वितीय चरण के चुनाव:सिल्ली®20®225®20®23®02®225अनगड़ा®21®225®21®23®02®225नामकुम®23®291®23®29®03®291ओरमांझी®18®191®18®19®02®191तीसरा चरण:खलारी®14®157®14®16®02®157बुढ़मू®14®179®14®18®02®179रातू®20®228®20®23®02®228मांडर®19®259®19®26®03®259चान्हो®17®215®17®21®02®215चौथा चरण:तमाड़®23®264®23®27®03®264बुंडू®11®123®11®12®01®123सोनाहातु®14®153®14®15®02®153राहे®09®108®09®11®01®108

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें