21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूटी मोड़ में चम्मच का मंदिर

बूटी मोड़ में चम्मच का मंदिर रांची़ इस वर्ष भक्त चम्मच के काल्पनिक मंदिर का दर्शन करेंगे़ यह मंदिर महालक्ष्मी दुर्गा पूजा समिति शिवाजी चौक बूटी मोड़ की अोर से बनाया जा रहा है़ पंडाल और कलाकृति इको फ्रेंडली है. पंडाल की ऊंचाई 65 फीट और चौड़ाई 50 फीट है. पूजा पंडाल का निर्माण बंगाल […]

बूटी मोड़ में चम्मच का मंदिर रांची़ इस वर्ष भक्त चम्मच के काल्पनिक मंदिर का दर्शन करेंगे़ यह मंदिर महालक्ष्मी दुर्गा पूजा समिति शिवाजी चौक बूटी मोड़ की अोर से बनाया जा रहा है़ पंडाल और कलाकृति इको फ्रेंडली है. पंडाल की ऊंचाई 65 फीट और चौड़ाई 50 फीट है. पूजा पंडाल का निर्माण बंगाल के कंटई के सुभाष पंडित 40 कारीगरों के साथ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से इसकी कलाकृति तैयार की जा रही है़ पंडाल में प्लाइवुड लगाया जायेगा़ उसके ऊपर चम्मच की पेस्टिंग होगी़ यह देखने में काफी आकर्षक लगेगा़ पंडाल के ऊपर कई तरह की मूर्ति, अल्पना सहित अन्य डिजाइन बनाये जायेंगे़ पंडाल के अंदर नवदुर्गा के स्वरूप का भी दर्शन होगा़ इसे भी चम्मच से ही तैयार किया जा रहा है़ प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार अजय पाल कर रहे हैं़ करीब 12 लाख रुपये होंगे खर्च समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा के आयोजन पर करीब 12 लाख रुपये खर्च होंगे़ इसमें 6. 5 लाख रुपये पंडाल पर खर्च किये जायेंगे़ 1. 25 लाख रुपये की लागत प्रतिमा पर आयेगी़ इनपर भी खर्च होंगे डेढ लाख लाइट व साउंड, 1,50,000 आंतरिक व मंच सज्जा, 45000 पूजन सामग्री व प्रसाद ,पुरोहित 51000, विसर्जन 50,000 .पूजा समिति ने वेबसाइट लांच की : डिजिटल इंडिया के तर्ज पर पूजा समिति ने अपनी वेबसाइड लांच की है़ इसे अरविंद शाह ने तैयार किया है़ ये हैं कमेटी में : मुख्य संरक्षक सांसद रामटहल चौधरी, अध्यक्ष रूद्र नारायण महतो, संयोजक श्याम कुमार मुन्ना संयोजक, कार्यकारी अध्यक्ष पवन यादव हैं. इसके अलावा सुरेंद्र गुप्ता, शंकर प्रसाद कर्ण, गोपाल पारिकर, उमेश कामदार, सज्जन कुमार पंकज और सुजीत कुमार महतो भी कमेटी में शामिल हैं़ समिति यहां 16 वर्षों से पूजा का आयोजन कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें