21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो करोड़ लेकर कंपनी फरार…ओके

दो करोड़ लेकर कंपनी फरार…अोकेफोटो– 1 थाने में भीड. 2–सर्टिफिकेट़ 3– बंद पडा थ्रिल का कार्यालय -लोगों ने सिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर हंगामा किया-सिल्ली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयीसिल्ली. टूरिस्ट होटल एंड रिर्सोट इंडिया लिमिटेड (थ्रील) नामक चिटफंड कंपनी सिल्ली, मुरी व आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को दो करोड़ रुपये […]

दो करोड़ लेकर कंपनी फरार…अोकेफोटो– 1 थाने में भीड. 2–सर्टिफिकेट़ 3– बंद पडा थ्रिल का कार्यालय -लोगों ने सिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर हंगामा किया-सिल्ली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयीसिल्ली. टूरिस्ट होटल एंड रिर्सोट इंडिया लिमिटेड (थ्रील) नामक चिटफंड कंपनी सिल्ली, मुरी व आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को दो करोड़ रुपये का चूना लगा कर फरार हो गयी है. सिल्ली में कंपनी ने अपने कार्यालय को बंद कर दिया है. रविवार को सैकडों ग्रामीण कंपनी के सिल्ली कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मौके पर कंपनी के एजेंट व मैनेजर भी मौजूद थे. कार्यालय के समक्ष हंगामा करने के बाद सभी सिल्ली थाना पहुंचे. लगाम निवासी राजू महतो ने बताया कि उसने कंपनी में 50-50 रुपये का दो एफडी किया था, जो 10 अगस्त को मैच्योर हो गया. कंपनी को अपने वादे के मुताबिक दो लाख रुपये का भुगतान करना था, लेकिन अब कंपनी इससे इनकार कर रही है. कंपनी कई अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है. लोगों ने थाना में कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. क्या है मामला : दिसंबर 2005 में सिल्ली में थ्रिल कंपनी का कार्यालय खुला था. कंपनी के सात एजेंटो के माध्यम से एफडी के नाम पर करीब दो करोड़ रुपया लोगों से जमा कराया. कंपनी के मैनेजर रामलाल कुम्हार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने जमा कराये गये सारे पैसे लेकर यहां से लेकर चले गये हैं. 2012 में ही कार्यालय बंद कर दिया गया था. इतना ही नहीं कंपनी ने बिल्डिंग को किराये पर लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें