23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज रंगदारी मांगता था अमर सिंह

आरोप. एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह ने कहा : फोन पर दी थी जान मारने की धमकी रांची : एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह को अमर सिंह ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी करीब 10 दिन पहले फोन कर दी गयी थी. राणा संग्राम ने यह […]

आरोप. एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह ने कहा : फोन पर दी थी जान मारने की धमकी
रांची : एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह को अमर सिंह ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी करीब 10 दिन पहले फोन कर दी गयी थी. राणा संग्राम ने यह भी बताया कि उनके परिवार के किसी सदस्य का जमीन को लेकर कोई विवाद अमर सिंह के साथ नहीं था.
अमर सिंह रांची से बक्सर चलनेवाली बस से एक हजार रुपये रोजाना रंगदारी मांगता था. जब राणा संग्राम सिंह ने इसका विरोध किया, तब अमर सिंह ने बस चलाने से मना कर बस के चालक और खलासी के साथ मारपीट की. इसी रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. इस वजह से तीन माह से बस का परिचालन भी बंद था. यह जानकारी शनिवार की शाम अपने आवास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राणा संग्राम ने सिंह ने दी. उन्होंने रंगदारी मांगे जाने से संबंधित रिकॉर्डिंग भी सुनायी.
राणा संग्राम सिंह ने कहा कि अमर सिंह ने जब मुझे जान से मारने की धमकी दी थी, तब मैंने इसकी शिकायत बिहार के डीजीपी, डीआइजी, पीरो थाना, औरंगाबाद थाना, डेहरी पुलिस, धुर्वा थाना और मानवाधिकार आयोग सहित दूसरे अधिकारियों के पास कर चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि जब उनके बड़े पुत्र रामइकबाल सिंह की बेटी के साथ अमर सिंह की शादी होने के एक माह बाद मुझे पता चला कि अमर सिंह अवैध शराब का कारोबार करते हैं. इसके साथ अापराधिक गतिविधि में भी वे शामिल हैं. इसके बाद मैंने अमर सिंह के साथ संबंध तोड़ लिया था.
रांची : श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को सीठिओ मुक्तिधाम में हुआ़ बड़े पुत्र अमर ने मुखाग्नि दी़ इससे पहले सुबह से लोगों को तांता राणा संग्राम सिंह के धुर्वा स्थित आवास में लगा रहा़ पार्थिव शरीर को लेकर परिजन सुबह 9़ 00 बजे मुक्तिधाम के लिए निकले़ जसवंत की मां अनारकली, पत्नी आशा सिंह, पुत्री रिया का रो-रो कर बुरा हाल था़ हर कोई एक-दूसरे को ढांढ़स बंधा रहा था़ मुक्तिधाम में परिजनों के अलावा एचइसी के निदेशक उत्पादन, विभिन्न श्रमिक संघ के नेता व शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें