रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के आनंद ज्वेलर्स से 12. 25 करोड़ के जेवरात की हुई चोरी के मामले में पुलिस को साहेबगंज और कटिहार के गिरोह पर भी शक है. गिरोह में शामिल एक दर्जन लोगों की संलिप्तता की जांच के लिए पुलिस ने उनके नाम भी जुटा लिये हैं.
पूर्व में भी यह गिरोह जमशेदपुर और दूसरे स्थान पर हुई ज्वेलर्स दुकान में चोरी में शामिल रहा है. पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में करीब सात करोड़ रुपये की जेवरात की चोरी घटना हुई था. चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य की कांटाटोली के समीप रहने की बात सामने आयी थी. उसकी भूमिका के संबंध में भी जांच चल रही है.
पुलिस के अनुसार आनंद ज्वेलर्स जहां से चोरी हुई, घटनास्थल के आसपास पान की पीक के निशान थे. साहेबगंज और कटिहार के चोरी करनेवाले गिरोह के सदस्य पान खाने के शौकीन हैं. झारखंड के चतरा और रांची के कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी जांच चल रही है. पुलिस की टीम लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी कर रही है. कई लोगों से पूछताछ भी हो चुकी है. हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है.