28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरला बिरला पब्लिक स्कूल की ताइक्वांडो टीम रवाना

सरला बिरला पब्लिक स्कूल की ताइक्वांडो टीम रवानाफोटो 9 नामकुम से सिटी में फोल्डर हैनामकुम. अलीगढ़ में आयोजित सीबीएसई इस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए सरला बिरला पब्लिक स्कूल की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को होगा. स्कूल की प्राचार्या पूनम सिंह ने सरला बिरला पब्लिक स्कूल की […]

सरला बिरला पब्लिक स्कूल की ताइक्वांडो टीम रवानाफोटो 9 नामकुम से सिटी में फोल्डर हैनामकुम. अलीगढ़ में आयोजित सीबीएसई इस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए सरला बिरला पब्लिक स्कूल की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को होगा. स्कूल की प्राचार्या पूनम सिंह ने सरला बिरला पब्लिक स्कूल की 14 सदस्यीय टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. टीम के बालक वर्ग में अक्षय रॉय, यशराज मुंडा, आयुष अभ्युदय, अंश, विश्वजीत यादव, शुभम गर्ग, हर्षित, अमित चौधरी, शलभ अंकित शामिल हैं. वहीं, बालिका वर्ग में श्रेया पटेल, सोमी सिम्रता, श्रुति वर्मा, सखी बांगड़, ईशु प्रसाद प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. बच्चों के साथ कोच मिथिलेश कुमार सिंह व मैनेजर रूपा सिन्हा भी अलीगढ़ के लिए रवाना हुईं.फोटो का कैप्षन:ताइक्वांडो की टीम हुई रवाना सरला बिरला पब्लिक स्कूल में डाक दिवस का आयोजननामकुम. महिलौंग स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विश्व डाक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने पत्र लिख कर इस दिन के महत्व को बताने का प्रयास किया. इसके अलावा स्कूल की ओर से बच्चों के लिए डाकघर भ्रमण का आयोजन भी किया गया. बच्चे अपने द्वारा लिखे गये पत्र को नामकुम स्थित डाकघर की पत्र-पेटी में डाले एवं पोस्टमास्टर मो. नसीम खान से मिल कर डाकघर के कामकाज के तरीकों को जाना. वहीं, कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने स्टैंप डिजाइन किया तथा रांची जीपीओ पहुंच वरिष्ठ पोस्ट मास्टर एके रजक से मुलाकात की. उन्हें चॉकलेट, कार्ड एवं डिजाइन किये गये खूबसूरत स्टैम्प भेंट किये. श्री रजक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए डाकघर के विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली से उन्हें अवगत कराया. इस अवसर पर स्कूल के कार्मिक प्रमुख प्रदीप वर्मा तथा प्राचार्या पूनम सिंह ने भी बच्चों को विश्व डाक दिवस के महत्व से परिचित कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें