डाक घरों में मिलेगा गंगा जल व सोलर लालटेन फोटो : राज वर्मा रांची. डाक घरों में अब गंगा जल व सोलर लालटेन भी मिलेगा़ इसके लिए हरिद्वार से गंगा जल मंगाया जायेगा, जो बंद बोतल में रहेगा़ डाक घरों में इसका मूल्य 10, 20 व 25 रुपये रखा गया है़ यह सुविधा लोगों को अगले माह से मिलने मिलेगी. उक्त बातें अनिल कुमार (डाक महाअध्यक्ष, झारखंड प्रमंडल) ने शुक्रवार को पत्रकारों से कही़ उन्होंने कहा कि सोलर लालटेन झारखंड परिमंडल के चयनित डाकघरों में बिक्री की जायेगी़ इसके लिए एसजी इंटरप्राइजेज के साथ एमओयू हुआ है़ लालटेन का दो मॉडल औरा और उमंग है़ सोलर लालटेन में सात वाट का सीएफएल लैंप लगा है और यह 10 वाट की सोलर प्लेट से चार्ज होता है़ इसका कीमत 2625 रुपये रखी गयी है़ जबकि बाजार में इसका मूल्य 2900 रुपये है़ उमंग सोलर लालटेन एक वाट के एलइडी से रोशन होगी और यह तीन वाट की सोलर प्लेट से चार्ज होगा़ इसमें रोशनी घटाया या बढ़ाया जा सकता है़ इसमें मोबाइल फोन चार्ज की भी सुविधा है़ इस लालटेन को सोलर प्लेट व बिजली दोनों से चार्ज किया जा सकेगा़ इसका मूल्य 1654 रुपया है़ जबकि बाजार में इसकी कीमत 1850 रुपये है़ ग्रीटिंग कार्ड भी जल्द मिलेगाडाक घरों में विभिन्न तरह के ग्रीटिंग कार्ड व लिफाफा के लिए अलग से स्टॉल लगाया जायेगा. डाक घरों में एटीएम कार्ड का प्रयोग करनेवाले अब अपने एकाउंट में 500 रुपये के स्थान पर महज 50 रुपये रख कर भी सुविधा का लाभ ले सकते हैं. पैन कार्ड, बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था भी पोस्ट ऑफिस में जल्द शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि 09 से 15 अक्टूबर तक डाक सप्ताह मनाया जा रहा है़ इस दौरान ग्राहकों को कई सुविधा दी जायेगी़ मौके पर सहायक डाक महाअध्यक्ष एके झा, निदेशक डाक सेवा भूपल राम भी मौजूद थे़
BREAKING NEWS
डाक घरों में मिलेगा गंगा जल व सोलर लालटेन
डाक घरों में मिलेगा गंगा जल व सोलर लालटेन फोटो : राज वर्मा रांची. डाक घरों में अब गंगा जल व सोलर लालटेन भी मिलेगा़ इसके लिए हरिद्वार से गंगा जल मंगाया जायेगा, जो बंद बोतल में रहेगा़ डाक घरों में इसका मूल्य 10, 20 व 25 रुपये रखा गया है़ यह सुविधा लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement