ब्लैक आउट डे पर लगेंगे पूरे चार्जविजयदशमी और दीपावली पर भी ब्लैक आउट डे लागू करेगी मोबाइल कंपनियांवरीय संवाददाता, रांचीत्योहारों का मौसम शुरू होनेवाला है. इस समय लोग बड़ी संख्या में मैसेज और कॉल के माध्यम से शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं. इस दौरान मोबाइल कंपनियां विशेष पैक के बाद भी पूरे चार्ज काटती है. मोबाइल कंपनियों को साल में पांच दिन ब्लैक आउट डे की सुविधा ट्राई द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. इन पांच दिनों के दौरान पैक के बाद भी मोबाइल कंपनियाें को पूरा चार्ज लेने की छूट रहती है. सामान्यत: साल के पहले दिन एक जनवरी और अंतिम दिन 31 दिसंबर को सबसे ज्यादा मैसेज का आदान-प्रदान होता है. इस दिन ज्यादातर कंपनियां ब्लैक आउट डे रखती हैं. विजयदशमी और दीपावली पर भी कंपनियां इसे लागू करती हैं. इस साल ट्राई को दी गयी जानकारी के अनुसार मोबाइल कंपनियां अपनी सुविधा के अनुसार विजयदशमी और दीपावली पर इसे लागू कर रही हैं. वहीं बीएसएनएल और वोडाफोन विजयदशमी के स्थान पर दीपावली से पहले दिन ब्लैकआउट डे मनायेगी. किस कंपनी में कब ब्लैक आउट डेएयरटेल- 11 नवंबर (दीपावली)रिलायंस- 22 अक्तूबर (विजयदशमी) और 11 नवंबर (दीपावली)वोडाफोन- 10 और 11 नवंबर (दीपावली और इससे एक दिन पहले)आइडिया- 11 नवंबर (दीपावली)टाटा डोकोमो- 22 अक्तूबर (विजयदशमी) और 11 नवंबर (दीपावली)टाटा सीडीएमए- 11 नवंबर (दीपावली)यूनीनोर- 22 अक्तूबर (विजयदशमी) और 11 नवंबर (दीपावली)बीएसएनएल- 10 और 11 नवंबर (दीपावली और इससे एक दिन पहले)
BREAKING NEWS
ब्लैक आउट डे पर लगेंगे पूरे चार्ज
ब्लैक आउट डे पर लगेंगे पूरे चार्जविजयदशमी और दीपावली पर भी ब्लैक आउट डे लागू करेगी मोबाइल कंपनियांवरीय संवाददाता, रांचीत्योहारों का मौसम शुरू होनेवाला है. इस समय लोग बड़ी संख्या में मैसेज और कॉल के माध्यम से शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं. इस दौरान मोबाइल कंपनियां विशेष पैक के बाद भी पूरे चार्ज काटती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement