Advertisement
सीएम आज सूखे की समीक्षा करेंगे
रांची:मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को राज्य में सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे. बैठक प्रोजेक्ट भवन में 11 बजे से होगी. बैठक में विभागीय सचिव व अन्य अधिकारियों को भी बुलाया गया है. मुख्यमंत्री राज्य में फसल की स्थिति को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा है कि हालात की समीक्षा करने के बाद जरूरत हुई, […]
रांची:मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को राज्य में सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे. बैठक प्रोजेक्ट भवन में 11 बजे से होगी. बैठक में विभागीय सचिव व अन्य अधिकारियों को भी बुलाया गया है.
मुख्यमंत्री राज्य में फसल की स्थिति को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा है कि हालात की समीक्षा करने के बाद जरूरत हुई, तो किसानों को राहत भी दी जायेगी. किसी को परेशान नहीं होने दिया जायेगा. यह सरकार की प्राथमिकता है. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह ने यह जानकारी दी है.
कृषि मंत्री ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री से इस सिलसिले में बात की थी. उन्हें हालात की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिलों से रिपोर्ट मंगा ली जाये. मंत्री ने कहा कि ऊपरी जमीन पर धान की फसल बरबाद हुई है. निचली जमीन पर फसल अभी ठीक है. सभी जिलों के कृषि पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे विस्तृत जानकारी दें. कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हालात पर नजर रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement