Advertisement
जिंदगी के लिए जूझ रहा है अशोक मुंडा
रांची:बुंडू के भोंरगाडीह का रहनेवाला अशोक मुंडा जिंदगी के लिए जूझ रहा है. आर्थिक तंगी के कारण समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसका पैर सड़ने लगा है. अब रिम्स के चिकित्सकों एवं लोगों की मदद का ही सहारा है. अमित की हालात पर तरस खा कर कुछ मददगार लोगों ने रिम्स में मंगलवार […]
रांची:बुंडू के भोंरगाडीह का रहनेवाला अशोक मुंडा जिंदगी के लिए जूझ रहा है. आर्थिक तंगी के कारण समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसका पैर सड़ने लगा है. अब रिम्स के चिकित्सकों एवं लोगों की मदद का ही सहारा है. अमित की हालात पर तरस खा कर कुछ मददगार लोगों ने रिम्स में मंगलवार को उसे भरती कराया. गौरतलब है कि दो साल पहले दुघर्टना में घायल होने के कारण उसका दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गया था. अमित ने बुंडू में इलाज कराया, लेकिन पैसा नहीं होने के कारण बीच में ही इलाज बंद करना पड़ा.
बहन करती है दाई का काम, तब जलता है चूल्हा : अशोक मुंडा के माता-पिता का निधन काफी पहले हाे चुका है. उसके परिवार में उनके अलावा छोटा भाई एवं 14 साल की छोटी बहन है. किसी तरह मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन दुघर्टना के बाद अब बहन को दूसरे घरों में दाई का काम कर पैसा जुगाड़ करना पड़ रहा है. इससे बावूजद परिवार के लिए दो वक्त की रोटी की जुगाड़ नहीं हो पाती है. बहन का कहना है कि इलाज के लिए पैसा जमा नहीं हो पा रहा है.
सरकार व सामाजिक संगठन से मदद की अपील
अमित की बहन एवं भाई ने सरकार से मदद की अपील की है. बहन का कहना है कि अगर सरकार हमारी मदद करे तो मेरे भाई की जिंदगी बच सकती है. उसका पैर कटने से बच सकता है.
इनलोगों ने की पहल
अशोक पर तरस खा कर आसपास के लोगों ने मदद की है, जिसमें पुस्तम कुमार कुशवाहा, उमेश प्रजापति, राजीव कुमार उपाध्याय, प्रदीप रंजन, भोला महतो, रंधीर महतो, उपेंद्र गोस्वामी, अर्जन महतो, सतीश प्रमाणिक, रंजीत सिंह आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement