27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटवार जेल के जेलर नागेंद्र सिंह गये चास

होटवार जेल के जेलर नागेंद्र सिंह गये चास संवाददाता, जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल के जेलर सत्येंद्र चौधरी सहित राज्य के पांच जेलरों को जेल अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. जेलर सत्येंद्र चौधरी को देवघर जेल का अधीक्षक बनाया गया है. श्री चौधरी एकीकृत बिहार में पटना बेउर जेल, धनबाद मंडल कारा, […]

होटवार जेल के जेलर नागेंद्र सिंह गये चास संवाददाता, जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल के जेलर सत्येंद्र चौधरी सहित राज्य के पांच जेलरों को जेल अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. जेलर सत्येंद्र चौधरी को देवघर जेल का अधीक्षक बनाया गया है. श्री चौधरी एकीकृत बिहार में पटना बेउर जेल, धनबाद मंडल कारा, रांची होटवार जेल सहित अन्य जेलों में जेलर पद पर कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा चाईबासा जेल के जेलर साकेत बिहारी सिंह को प्रोन्नति देकर गढ़वा, रांची होटवार जेल के जेलर नागेंद्र सिंह को चास बोकारो, धनबाद जेल के जेलर मो इजराइल को गिरिडीह और गोड्डा जेल के जेलर सुभाष ठाकुर को गोड्डा जेल का अधीक्षक बनाया गया है.राज्य में 17 जेल अधीक्षक का पद रिक्तराज्य के सिर्फ आठ जेलों में अधीक्षक रैंक के जेल अधिकारी पदस्थापित हैं. 18 जेल में अधीक्षक का पद रिक्त है. जेल अधीक्षक का काम संबंधित जिला के दंडाधिकारी देख रहे हैं. राज्य में कुल 27 जेल हैं. इनमें पांच सेंट्रल जेल, 17 जिला जेल और पांच सब जेल शामिल हैं.15 जेलर का पद रिक्तराज्य में 27 जेलरों की जरूरत है. अभी सिर्फ 12 जेलर ही हैं. शेष जेलों में सहायक जेलर को जेलर का प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है. राज्य की जेलों में कैदियों की क्षमता 15996 है. 20 मई 2015 के आंकड़े के मुताबिक जेलों में 16659 कैदी या बंदी बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें