23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रोवेव स्टोरी अगेन

माइक्रोवेव स्टोरी अगेनरसोई में रेस्तरां का स्वादलजीज व्यंजनों के बिना त्योहारों की कल्पना भी नहीं की जा सकती़ दुर्गा पूजा के पहले ही विभिन्न परिवारों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. लोग अपनी जरूरतों को इसी त्योहार के बहाने पूरा करना चाहते हैं. इसी क्रम में परंपरागत रसोई को मॉड्यूलर किचन में बदलने […]

माइक्रोवेव स्टोरी अगेनरसोई में रेस्तरां का स्वादलजीज व्यंजनों के बिना त्योहारों की कल्पना भी नहीं की जा सकती़ दुर्गा पूजा के पहले ही विभिन्न परिवारों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. लोग अपनी जरूरतों को इसी त्योहार के बहाने पूरा करना चाहते हैं. इसी क्रम में परंपरागत रसोई को मॉड्यूलर किचन में बदलने की योजना को सार्थक किया जा रहा है. कुकिंग के शौकीन लोग रसोईघर को स्मार्ट बनाने की योजना को अमल में ला रहे हैं. रेस्तरां सरीखे लजीज व्यंजन घरों में बनाने के लिए माइक्रोवेव ओवन की खरीद पर जोर दिया जा रहा है. शहर की दुकानों में विभिन्न तरह के माइक्रोवेव ओवन प्रस्तुत किये गये हैं. इनकी मांग भी देखी जा रही है़ पेश है लाइफ @ रांची की रिपोर्ट स्मार्ट किचन में माइक्रोवेव ओवन महत्वपूर्णत्योहारों के मौसम में गृहिणियां अपनी रसोई को स्मार्ट मॉड्यूलर किचन में परिवर्तित कर रही हैं. इसमें माइक्रोवेव की जगह महत्वपूर्ण है़ पूजा पूर्व महिलाएं माइक्रोवेव ओवन की खरीदारी पर जोर दे रहीं हैं. इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न कंपनियों द्वारा बाजार में माइक्रोवेव के कई क्वालिटी उपलब्ध हैं. मोटे तौर पर माइक्रोवेव तीन सीरीज में उपलब्ध कराये गये हैं. ये कनवेक्शन, ग्रील और सोलो के नाम से जाने जाते हैं. तीनों ही सीरीज में विभिन्न कंपनियां कई रंगों और तकनीक में माइक्रोवेव उतारी हैं. इनका साइज लीटर के हिसाब से निर्धारित किया जाता है़ औसतन 16 से 40 लीटर में माइक्रोवेव ओवन उपलब्ध हैं. सैमसंगमाइक्रोवेव बनाने वाली कंपनियों में सैमसंग एक बड़ा नाम है़ इसने बाजार में कनवेक्शन, ग्रील और सोलो सीरीज के तहत कई बेहतरीन माइक्रोवेव उतारे हैं. इनमें सामान्य तकनीक के अलावा ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से सुविधाओं का इजाफा किया गया है़ स्लिम फ्राइ तकनीक के तहत माइक्रोवेव हॉट एयर सर्कुलेशन माध्यम से भोजन पकाता है़ यह तकनीक भोजन से ऑयल की अतिरिक्त मात्रा को निकाल देता है़ वहीं तंदूर तकनीक रोटी या नान को सिंगल टच द्वारा आसानी से पकाती है़ कंपनी की सेरेमिक इनेमल केविटी तकनीक माइक्रोवेव को 99 फीसदी तक बैक्टीरिया फ्री रखता है़ इन सुविधाओं से युक्त कई मॉडल बाजार में हैं. कंपनी की सीइ 74जेडी-सीआर मॉडल में 60 से अधिक भारतीय व्यंजनों को बनाया जा सकता है़ इसके अलावा इसमें दही जमाने और घी निकालने तक की सुविधा है़ यह मॉडल 28 लीटर का है़ इसके अलावा एमजी23एफ301 टीसीके बेहतरीन मॉडल्स में से एक है़ इसमें सेरेमिक इनेमल केविटी तकनीक के साथ 50 से अधिक भोजन बनाने की सुविधा है़ कंपनी इनके अलावा कई और मॉडल बनाती है़ पैनासोनिकबेहतरीन इलेक्ट्राॅनिक्स कंपनियों में से एक पैनासोनिक स्टीम फंक्शन, इंवर्टर तकनीक, फ्लैट एंड वाइड तकनीक व मल्टी फंक्शन तकनीक के साथ कई माइक्रोवेव बाजार में लायी है. इनमें मल्टी फंक्शन ओवन तकनीक युक्त माइक्रोवेव में डबल हीटर, आॅपरेशन गाइड, वन टच री हीट के अलावा ऑटो मैन्यू की सुविधा है़ कनवेक्शन सीरीज में एनएन-डीएस 592बी एक बेहतरीन मॉडल है़ 27 लीटर की क्षमतायुक्त इस माइक्रोवेव में हेल्थ ग्रील ट्रे, ओवन ट्रे के अलावा डबल हीटर की सुविधा है़ यह ब्लैक रंग में उपलब्ध है़ वहीं ग्रील सीरीज में कई बेहतरीन माइक्रोवेव उपलब्ध हैं. इस सीरीज की एनएन-जीटी231एम 20 लीटर की क्षमता युक्त है़ ब्लैक रंग में उपलब्ध इस मॉडल में कई बेहतरीन तकनीक शामिल है़ आज के समय में जीरो ऑयल का चयन बढ़ा है़ ऐसे में कंपनियां जीरो ऑयल तकनीक का माइक्रोवेव बाजार में ला रही है़ इसके अलावा क्विक कुक मैन्यू तकनीक माइक्रोवेव भी डिमांड में है़ आइएफबीआइएफबी ने भी कनवेक्शन, ग्रील और सोलो सीरीज के तहत कई माइक्रोवेव बाजार में उतारा है. बेहतरीन रेंज और कलर में उपलब्ध इन मॉडलों में नयी तकनीक उपलब्ब्ध है. खाना बनाना आसान बनाता है़ कंपनी के इन माइक्रोवेव में डिजिटल क्लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो कुक मैन्यू, मल्टी स्टेज कुकिंग जैसी सुविधाएं हैं. कंपनी की 30एससी3 मॉडल में भी डिजिटल क्लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो रीहीट, मल्टी स्टेज कुकिंग की सुविधा है़ कंपनी के अनुसार यह माॅडल बैक्टीरिया फ्री है़ 30 लीटर की क्षमता वाले इस माइक्रोवेव को मेटालिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है़ वहीं कंपनी के एक और मॉडल 20पीजी3एस में फाइव पावर लेवल, ऑटो रीहीट, 11आॅटो कुक मैन्यू, क्विक स्टार्ट जैसी सुविधा है़ यह मॉडल 20 लीटर की क्षमता युक्त है़ एलजीमाइक्रोवेव बाजार में एलजी बेहतरीन कंपनियों में से एक है़ हाल के दिनों में कंपनी ने कनवेक्शन, ग्रील और सोलो सीरीज में कई बेहतरीन मॉडल बाजार में लायी है. इनमें कई ऑटोमेटिक फीचर्स युक्त हैं. ऑटो लॉक, इंडियन और ऑटो मैन्यू, ऑटो हीट के अलावा कई बेहतरीन सुविधाएं इनमें मौजूद हैं. कंपनी की एमसी3283पीएमपीजी मॉडल स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है़ यह मल्टी फंक्क्शन युक्त है़ इसके अलावा यह कंपनी की एनर्जी सेविंग मॉडल में आती है़ इसी तरह कंपनी की एमसी2844 एसपीबी मॉडल में ऑटो कुक, 150 से अधिक ऑटो कुक मैन्यू, मल्टी कुक तवा के अलावा कई बेहतरीन क्वालिटी मौजूद है़ कोट माइक्रोवेव बाजार के संबंध में मल्होत्रा सेल्स के नीतेश मल्होत्रा का कहना है कि बाजार में माइक्रोवेव को लेकर ग्राहक ज्यादा जानकारी ले रहे हैं. अब माइक्रोवेव बाजार काफी तकनीक युक्त हो गया है़ हर दिन नयी तकनीक से युक्त माइक्रोवेव आ रहे हैं. वहीं कमालिया संस के प्रकाश जी का कहना है कि ग्राहकों की आवश्यकता का हम पूरा ध्यान रख रहे हैं. हमारे पास माइक्रोवेव की कई रेंज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें