सेवानिवृत्त विवि शिक्षकों का धरना स्थगितमुख्यमंत्री ने दिया समस्याअों के शीघ्र निराकरण का आश्वासनमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने सात अक्तूबर को आहूत धरना स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंगलवार को मिलने व उनके आश्वासन के बाद शिक्षकों ने रांची विवि मुख्यालय परिसर में होनेवाले धरना को स्थगित करने की घोषणा की है. संघ के संरक्षक डॉ बबन चौबे व सचिव डॉ एमपी शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को एक जनवरी 2006 से छठे वेतनमान के अनुरूप पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है. पांचवें व छठे वेतनमान की बकायी राशि का एक मुश्त भुगतान, प्रत्येक विवि में सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि कल्याण कोष में जमा करने, स्थायी उच्च शिक्षा निदेशक की नियुक्ति, लंबित प्रोन्नति का निष्पादन, 300 दिनों तक के अर्जित अवकाश का नकदीकरण व शहरी परिवहन भत्ता का भुगतान करने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी. मुख्यमंत्री ने इस पर चिंता व्यक्त की, साथ ही कहा कि समय पर समस्याअों का निराकरण नहीं होने पर भ्रष्टाचार पनपता है और शैक्षणिक अराजकता फैलती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों की बैठक बुला कर समस्याअों का निराकरण करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में डॉ केके नाग, डॉ एमपी सिंह, डॉ एएन चौबे, डॉ जनेश्वर सिंह, डॉ वीएस गिरि, डॉ रामज्ञा पांडेय आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
सेवानिवृत्त विवि शक्षिकों का धरना स्थगित
सेवानिवृत्त विवि शिक्षकों का धरना स्थगितमुख्यमंत्री ने दिया समस्याअों के शीघ्र निराकरण का आश्वासनमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने सात अक्तूबर को आहूत धरना स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंगलवार को मिलने व उनके आश्वासन के बाद शिक्षकों ने रांची विवि मुख्यालय परिसर में होनेवाले धरना को स्थगित करने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement