23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 साल से लटका मामला एक दिन में सुलझा

10 साल से लटका मामला एक दिन में सुलझासंवाददाता, रांचीउच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (पहले मानव संसाधन विभाग) में 10 वर्षों से भी अधिक समय से लटका मामला एक दिन में सुलझा दिया गया. रांची विवि में उप कुलसचिव के पद पर कार्यरत केडी यादव के वेतन वृद्धि की अनुशंसा विवि सिंडिकेट ने पहले ही […]

10 साल से लटका मामला एक दिन में सुलझासंवाददाता, रांचीउच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (पहले मानव संसाधन विभाग) में 10 वर्षों से भी अधिक समय से लटका मामला एक दिन में सुलझा दिया गया. रांची विवि में उप कुलसचिव के पद पर कार्यरत केडी यादव के वेतन वृद्धि की अनुशंसा विवि सिंडिकेट ने पहले ही कर दी थी. विभाग के कुछ लोगों की वजह से श्री यादव को लंबे समय से यह लाभ नहीं मिल सका था. उनसे रिश्वत की मांग की जाती थी. 12 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुके श्री यादव ने विभागीय मंत्री सहित वरीय अधिकारियों से कई बार मुलाकात की थी. इधर विभाग के संयुक्त सचिव दिलीप झा ने एक दिन में श्री यादव को वेतन वृद्धि के अनुमोदन संबंधी चिट्ठी जारी कर दी. गौरतलब है कि वेतन, वेतन वृद्धि तथा सेवानिवृत्ति लाभ से जुड़े एक हजार से अधिक मामले उच्च शिक्षा विभाग में लटके हैं. विभागीय सूत्रोें के अनुसार संयुक्त सचिव ने अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि सभी मामले अगले दो माह में निबटा दिये जायें. इसमें पुराने मामलों को प्राथिमकता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें