27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर के मुकेश की बड़ी उपलब्धि

मधुपुर के मुकेश की बड़ी उपलब्धिफ्लैग :18वीं एनुअल युनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फिल्म फेस्टिवल में मुकेश पर बनी फिल्म शामिल-अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनविर्सिटी में होगा मुकेश पर बनी फिल्म का प्रदर्शनमुख्य संवाददाता, देवघरमधुपुर के सिटीजन जर्नलिस्ट मुकेश कुमार रजक ने काम को बड़ी पहचान मिली है. उन पर बनी बनी डाक्यूमेंट्री- ए न्यू पाथ को 18वें […]

मधुपुर के मुकेश की बड़ी उपलब्धिफ्लैग :18वीं एनुअल युनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फिल्म फेस्टिवल में मुकेश पर बनी फिल्म शामिल-अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनविर्सिटी में होगा मुकेश पर बनी फिल्म का प्रदर्शनमुख्य संवाददाता, देवघरमधुपुर के सिटीजन जर्नलिस्ट मुकेश कुमार रजक ने काम को बड़ी पहचान मिली है. उन पर बनी बनी डाक्यूमेंट्री- ए न्यू पाथ को 18वें वार्षिक संयुक्त राष्ट्र संघ फिल्म समारोह-2015 में शामिल किया गया है. इस फिल्म का प्रदर्शन 25 अक्तूबर को अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में होगा. 28 मिनट की बनी डाक्यूमेंट्री के निर्माता-निर्देशक अमेरिका के जॉर्ज वाल्स हैं. यह फिल्म समारोह 15 से 28 अक्तूबर तक होगा. इस अवधि में अमेरिका के विभिन्न जगहों में आयोजित होने वाले इस फिल्म समारोह में भारत समेत विभिन्न देशों फिल्में दिखायी जायेंगी.कौन है मुकेश रजकदेवघर जिले के मधुपुर अंतर्गत जगदीशपुर के रहने वाले मुकेश कुमार रजक दलित समुदाय का है. छोटे से गांव के रहने वाले मुकेश ने पहला आरटीआइ का उपयोग कर बहुत सारे खुलासे किये. उसने पहला वीडियो टोकरी बुनने वालों पर बनाया. उसने अलग-अलग विभागों में एक के बाद एक आरटीआइ लगा वीडियो स्टोरीज करनी शुरू की. समुदाय पत्रकार के तौर पर मुकेश के वीडियो कई टीवी चैनल्स पर भी चले. मुकेश के काम से प्रभावित होकर वाशिंगटन डीसी के सोशलिस्ट लॉयरेल ग्वीज डेक व ग्रेगरी वाल्स मधुपुर पहुंचे. दोनों ने मुकेश पर फिल्म ए न्यू पाथ नाम से फिल्म बनायी. क्या कहते हैं मुकेश प्रभात खबर से बात करते मुकेश ने कहा कि वे एक सफल फिल्म मेकर बनना चाहते हैं. उसने कहा कि गांव-कस्बे के लोगों की पीड़ा और जमीनी हकीकत से दुनिया को अवगत कराने का प्रयास वह आगे भी करता रहेगा. समाज में फैली कुव्यवस्था के खिलाफ खड़ा होना कठिन है, लेकिन जज्बा हो तो यह असंभव नहीं है. मुश्किलें आती हैं, लेकिन रास्ते भी निकलते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें