27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना जरूरी : सुनील बरनवाल

रांची : सूचना प्रौद्योगिकी और ई- गवर्नेंस सचिव सुनील बरनवाल ने कहा है कि साइबर सूचना की सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. इंटरनेट के युग में अधिकतर एप्लीकेशन के लिए पेमेंट गेटवे की जरूरत होती है. ऐसे में इंटरनेट यूजर की थोड़ी भी लापरवाही उसके लिए घातक सिद्ध होती है. उन्होंने […]

रांची : सूचना प्रौद्योगिकी और ई- गवर्नेंस सचिव सुनील बरनवाल ने कहा है कि साइबर सूचना की सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. इंटरनेट के युग में अधिकतर एप्लीकेशन के लिए पेमेंट गेटवे की जरूरत होती है. ऐसे में इंटरनेट यूजर की थोड़ी भी लापरवाही उसके लिए घातक सिद्ध होती है. उन्होंने साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया, ताकि इसे भेदनेवालों के मंसूबों पर पानी फिर सके.

श्री बरनवाल सोमवार को प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में क्रिटिकल इंफोरमेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सारबर सुरक्षा सिर्फ आम लोगों की जरूरत नहीं है, बल्कि सरकारी महकमा भी इससे प्रभावित हो रहा है.

कार्यशाला के दौरान नेशनल क्रिटिकल इंफॉरमेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (एनसीआइआइपीसी) के निदेशक सचिन बर्मन ने केंद्र के कार्यों की जानकारी दी. संस्था के अभिजीत राज श्रीवास्तव एवं आशुतोष मिश्रा ने साइबर सुरक्षा की घटनाओं के निवारण के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर ओड़िशा के सूचना एवं तकनीक विभाग के विशेष सचिव आरएन पलाई, पश्चिम बंगाल से सीआइडी के आइजी विनीत गोयल, झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के निदेशक सर्वेश सिंघल, झारखंड सरकार के आइटी निदेशक निदेशक उमेश प्रसाद शाह, मध्यप्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से भास्कर लक्ष्यकर, पश्चिम बंगाल से कुणाल कुमार, त्रिपुरा के सूचना एवं तकनीक विभाग से संयुक्त निदेशक उत्तम पोद्दार, मेघालय एससीआरबी के आरक्षी अधीक्षक डीएन जायरवा ने कार्यशाला में अपने विचार रखे.
विभाग के डीएस वर्मा ने मंच संचालन किया तथा द्वितीय सत्र में बेस्ट प्रैक्टीसेज सिक्युरिटी फ्रेमवर्क (क्रिटिकल कंट्रोल) विषय पर अपना पत्र प्रस्तुत किया. पश्चिम बंगाल से सीआइडी के आरक्षी महानिरीक्षक श्री विनीत गोयल ने कहा कि एटीएम से फरजी तरीके से पैसे निकाल लेने या फिर किसी का बैंक खाता हैक कर लेने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.कार्यशाला में साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें