रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि झारखंड विशेष राज्य की पूरी पात्रता रखता है.
केंद्र सरकार पक्षपाती रवैया अपना रही है, जिससे झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है. उन्होंने राजीव शुक्ला के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पहले झारखंड आकर देखना चाहिए कि यहां क्या स्थिति है.
इसके बाद ही केंद्र को कोई बयान देना चाहिए. श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड में कई कारण हैं, जो इसे विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए पर्याप्त है.