सीबीआइ ने पांचों मामलों में रेणुका समूह, हजारीबाग के मालिक विवेक प्रताप सिंह, एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक मुरारी प्रसाद वर्णवाल, रश्मिरथी सिंह, मुख्य प्रबंधक सुब्रतो सेनगुप्ता व अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. भारतीय स्टेट बैंक की लिखित शिकायत पर सीबीआइ ने पांच प्राथमिकी दर्ज की थी.
इसमें हजारीबाग के रेणुका समूह के मालिक विवेक प्रताप सिंह व अन्य के द्वारा फरजी दस्तावेज तैयार कर सरकारी व गैर सरकारी लोगों के साथ सांठ-गांठ कर एसबीआइ के व्यवसायिक शाखा रांची व बोकारो से 36 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप था. जांच में आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल की.