27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…समुचित विकास के लिए प्रयत्नशील:रंजीत

…समुचित विकास के लिए प्रयत्नशील:रंजीत मुखिया ने किया खेल सामग्री का वितरणफोटो-30 डालपीएच-2कैप्सन-खेल सामग्री का वितरण करते मुखियाप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.छतरपुर प्रखंड के खोढी पंचायत के मुखिया रंजीत जायसवाल उर्फ फंटूश ने खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. इस क्रम में पंचायत के अरर व खोढी गांव के खिलाड़ियों को सात फुटबॉल दिया. मुखिया श्री […]

…समुचित विकास के लिए प्रयत्नशील:रंजीत मुखिया ने किया खेल सामग्री का वितरणफोटो-30 डालपीएच-2कैप्सन-खेल सामग्री का वितरण करते मुखियाप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.छतरपुर प्रखंड के खोढी पंचायत के मुखिया रंजीत जायसवाल उर्फ फंटूश ने खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. इस क्रम में पंचायत के अरर व खोढी गांव के खिलाड़ियों को सात फुटबॉल दिया. मुखिया श्री जायसवाल ने कहा कि खोढी पंचायत का समुचित विकास हो, इसके लिए वह प्रत्यनशील हैं. पांच वर्षों के कार्यकाल में बिजली, सड़क, शिक्षा,चिकित्सा व खेल के क्षेत्र में विकास के लिए सक्रियता के साथ काम किया गया है. सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने व जन कल्याण के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका रही है, उनका प्रयास है कि विकास के मामले में खोढी पंचायत आगे रहे. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, इस दृष्टिकोण से युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए क्रिकेट कीट व फुटबॉल का वितरण किया गया है. मौके पर राधेकृष्णा यादव,कमलेश राम, दिनेश राम,टुन्नू बैगा, सरयु राम,कईल परहिया,स्वारथ साव,उदय साव,संतोष कुमार राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें