खूंटी: तोरपा पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सुनील तोपनो उर्फ टवला उर्फ बादल समेत विक्रम तोपनो व दिगंबर बड़ाइक को गिरफ्तार कर लिया है. उग्रवादियों के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, खोखा, छह मोबाइल व नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं.
जानकारी के अनुसार 11 मई की रात खूंटी एसपी डॉ एम तमिल वानन को गुप्त सूचना मिली कि सुनील अपने सहयोगियों के साथ जिलिंगबुरु क्षेत्र में है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनुदीप सिंह, तोरपा थानेदार रामजी राय व सब-इंस्पेक्टर सुनील तिवारी रात 10 बजे जिलिंगबुरु पहुंचे. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से 22 राउंड गोलियां चली. इस बीच चार उग्रवादी बाइक से भाग निकले, जबकि सुनील तोपनो, विक्रम तोपनो और डेरांग दिगंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि सुनील तोपनो संगठन के एक्शन दल का सदस्य है. वह किसी भी घटना के बाद उग्रवादियों को संरक्षण देता था. इस सफलता पर पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.