रांची(झारखंड) : अमन पसंद लोगों की पहल के बाद भी सोमवार रात करीब 12 बजे डोरंडा थाना क्षेत्र के गौस नगर में घुसकर कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग की. पुलिस के अनुसार लोगों ने कुछ घरों में घुसकर तोड़फोड़ की. घरों में भी फायरिंग की. बीती रात पोखराटोली के एक घर में आग लगाने की भी खबर है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी फायरिंग की. रात में कई राउंड फायरिंग हुई. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. डोरंडा और धुर्वा इलाके के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है रांची विश्वविद्यालय की आज होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. उक्त जानकारी कुलसचिव अमर कुमार चौधरी ने दी. डीसी ने रांची की कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक बुलायी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डीसी को निर्देश देिया है कि शहर में शांति बनाये रखें. साथ ही उन्होंने स्थिति का जायजा भी लिया. पूछताछ के लिए पुलिस ने 48 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
प्रशासन लाउडस्पीकर से शांति की अपील कर रहा है. एसएसपी ने गोली चलने की पुष्टि की है. मंगलवार को डोरंडा सहित राजधानी के कई इलाके में पुलिस की तैनाती की गयी है. यहां की दुकानें खुलनी शुरू हो गयी है. इस घटना का असर स्कूलों पर देखा जा रहा है. बस स्टॉप पर बच्चे अपनी बसों का इंतजार करते देखे गये. हालांकि अधिकतर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक राजधानी में शांति बरकरार है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. पूरे शहर में धारा 144 लागू है. डोरंडा में उपद्रवियों से निपटने के लिए खास इंतजाम किये गये हैं.
इलाके में मची भगदड़ : बताया जाता है किरात को करीब सात-आठ लोग डोरंडा इलाके के गौस नगर में घुसे़ इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी़ गोलियोंकी आवाज सुन कर गौस नगर के लोग नींद सेजागे. इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी़ स्थानीय
लोग भी बड़ी संख्या में हथियार लेकर सड़कों परआ गये. दहशत में दूसरे गुट के लोग घर छोड़ करभाग गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी फायरिंगशुरू कर दी़ स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंगकरनेवाले लोग इंदिरा पैलेस के पीछे से गौस नगरमें घुसे थे. सभी के पास हथियार थे.
कैंप कर रही है पुलिस : सूचना मिलने केबाद एसएसपी, सिटी एसपी सहित बड़ी संख्यामें पुलिसकर्मी गौस नगर पहुंचे. चार गाड़ियों मेंसवार होकर दंगा निरोधी दस्ता को भेजा गया.
शांति बनाये रखने की अपील :प्रभात खबर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करता है . लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. कानून- व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस प्रशासन कासहयोग करें.