23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास: फरजीवाड़ा करनेवाली कंपनियों को मिला काम

रांची: बेरोजगार युवाओं काे प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने की योजना का काम फरजीवाड़ा में लिप्त कई कंपनियों को दिया गया है़ स्किल डेवलपमेंट के पहले पिछले प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन एवं 75 प्रतिशत प्रशिक्षुओं का नियोजन आवश्यक शर्त थी, लेकिन इसकी अनदेखी की गयी है. मास इंफोटेक सोसाइटी नगर विकास विभाग के एनयूएलएम प्रोजेक्ट में […]

रांची: बेरोजगार युवाओं काे प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने की योजना का काम फरजीवाड़ा में लिप्त कई कंपनियों को दिया गया है़ स्किल डेवलपमेंट के पहले पिछले प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन एवं 75 प्रतिशत प्रशिक्षुओं का नियोजन आवश्यक शर्त थी, लेकिन इसकी अनदेखी की गयी है. मास इंफोटेक सोसाइटी नगर विकास विभाग के एनयूएलएम प्रोजेक्ट में फरजीवाड़ा कर चुकी है. इसके बावजूद उसे आजीविका स्किल्स और रोशनी के दो प्रोजेक्ट दिये गये हैं.
आरोह फाउंडेशन ने 21 प्रतिशत नियोजन की रिपोर्ट दी थी. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की रिपोर्ट के अनुसार आरोह ने मात्र 3.85 प्रतिशत का नियोजन कराया था. फिर भी उसे नये प्रोजेक्ट दिये गये हैं. आइएलएंडएफएस को 42 करोड़ की लागतवाला एक प्रोजेक्ट दिया गया है. केप फाउंडेशन को आजीविका और रोशनी का एक-एक प्रोजेक्ट (कुल लागत 44 करोड़) दिया गया है. वहीं ऑक्फिट को फिर 7.51 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है. लड़कियों का भ्रूण परीक्षण करानेवाली संस्था डीबीटेक को 11.70 करोड़ का काम दिया गया है.
नौकरी दिलाने का जिम्मा
प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत झारखंड के 58,197 बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के बाद नौकरी दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने 18 स्वयंसेवी संस्थाओं को इसका जिम्मा सौंपा है. इसके लिए 246.96 करोड़ के फंड का आंवटन किया गया है.
लक्ष्य से पीछे हैं संस्थाएं
झारखंड में रोशनी और अजीविका स्किल को लेकर 21 जुलाई 2015 को दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने समीक्षा बैठक की थी. इसमें संस्थाओं का काम संतोषजनक नहीं पाया गया. केप फाउंडेशन अपने एक वर्ष में लक्ष्य से 78 प्रतिशत पीछे है. आइक्या ह्यूमन कैपिटल लक्ष्य से 84 प्रतिशत, श्रीराम होरिजोन 87 प्रतिशत, टेक्नोपेक 76 प्रतिशत, मास इंफोटेक 69 प्रतिशत, भारतीय समाज कल्याण एवं विकास 80 और आरोह फाउंडेशन 79 प्रतिशत पीछे है. अरविंदो चौधरी मेमोरियल ग्रेट इंडिया ड्रीम फाउंडेशन ने सरकार द्वारा दिये गये फंड से 1.58 करोड़ रुपये खर्च किये, लेकिन खर्च का हिसाब नहीं दिया है.
संस्थाओं को मिले रोजगार दिलाने के लक्ष्य व फंड
संस्था लक्ष्य राशि (करोड़)
कैरियर लांचर एडुटेक 4200 14.99
डीबी टेक 3050 11.70
ग्रामीण विकास ट्रस्ट 4000 14.93
मास इंफोटेक सोसाइटी 1655 4.99
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन 1680 4.99
आइएलएंडएफएस 10,000 41.28
केप फाउंडेशन 3420 23.24
आइकेन एडुटेक प्रा.लि. 4681 14.99
लॉरस एडुटेक 2000 7.32
ऑक्फिट 2000 7.51
भास कल्याण एवं विकास 1000 2.71
कुल 37376 148.72
रोशनी संस्था
संस्था लक्ष्य राशि (करोड़)
मास इंफोटेक 1476 4.99
केप फाउंडेशन 3945 20.50
एसी मेमोरियल फाउंडेशन 3550 14.87
क्लेस 2720 14.97
श्रीराम होरिजोन 1760 8.99
आरोह फाउंडेशन 3000 14.43
टेक्नोपेक 4370 19.49
कुल 20,821 98.24

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें