अन्य ईदगाहों व मसजिदों में भी जोर-शोर से तैयारी हो रही है. बारिश आदि को देखते हुए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. पानी से लेकर बिजली व्यवस्था तक को दुरुस्त कर लिया गया है. ईदगाह व मसजिद के आसपास के इलाकों में भी साफ-सफाई की जा रही है. रांची में मौलाना असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. डोरंडा ईदगाह में बारिश की स्थिति में डोरंडा जामा मसजिद में साढ़े आठ बजे नमाज होगी. वहीं, रांची ईदगाह की नमाज जामा मसजिद में नौ बजे होेगी .बकरीद की नमाज सुबह साढ़े छह बजे से ही शुरू हो जायेगी. सबसे पहले मसजिदे बेलाल आजाद बस्ती में सुबह साढ़े छह बजे नमाज शुरू होगी.
Advertisement
तैयारी पूरी, ईद उल अजहा आज
रांची : ईद उल अजहा शुक्रवार को है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मीना में हज के दौरान हुए हादसे को देखते हुए सादगी के साथ त्योहार मनाने की अपली की गयी है. एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, शहर काजी कारी जान मोहम्मद, हाजी कैशर आलम ने सादगी से त्योहार […]
रांची : ईद उल अजहा शुक्रवार को है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मीना में हज के दौरान हुए हादसे को देखते हुए सादगी के साथ त्योहार मनाने की अपली की गयी है. एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, शहर काजी कारी जान मोहम्मद, हाजी कैशर आलम ने सादगी से त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि तकरीर के दौरान मीना में शहीद हुए लोगों के लिए दुआ करें. रांची ईदगाह में नौ बजे, डोरंडा, परासटोली ईदगाह, नयासराय व सिमलिया ईदगाह में साढ़े आठ बरियातू ईदगाह में सवा आठ, कांके व बड़गाईं इदगाह में आठ बजे नमाज होगी.
अन्य ईदगाहों व मसजिदों में भी जोर-शोर से तैयारी हो रही है. बारिश आदि को देखते हुए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. पानी से लेकर बिजली व्यवस्था तक को दुरुस्त कर लिया गया है. ईदगाह व मसजिद के आसपास के इलाकों में भी साफ-सफाई की जा रही है. रांची में मौलाना असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. डोरंडा ईदगाह में बारिश की स्थिति में डोरंडा जामा मसजिद में साढ़े आठ बजे नमाज होगी. वहीं, रांची ईदगाह की नमाज जामा मसजिद में नौ बजे होेगी .बकरीद की नमाज सुबह साढ़े छह बजे से ही शुरू हो जायेगी. सबसे पहले मसजिदे बेलाल आजाद बस्ती में सुबह साढ़े छह बजे नमाज शुरू होगी.
खस्सी की हुई खरीदारी
बकरीद को लेकर खस्सी बाजार में खरीदारी हुई. रांची के कई मुसलिम बहुल इलाकों में विक्रेता खस्सी लेकर आये थे. वहीं, कई छोटे-छोटे व्यापारी व घरों में खस्सी पालने वाले लोग इसे बेचने के लिए मुहल्ले-मुहल्ले घूम रहे थे. कई लोगों ने दो, तो कई लोगों ने तीन-तीन खस्सी खरीदी. वहीं सेवई सहित अन्य दुकानों में भी भीड़ लगी रही, जहां लोगों ने सेवई, सिरमाल सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement