Advertisement
नवंबर में फ्लाइओवर का शिलान्यास करना चाहती है सरकार
रांची: झारखंड स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास राजधानी में फ्लाइओवर का शिलान्यास करना चाहते हैं. सरकार ने शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पांच व्यस्त सड़कों पर फ्लाइओवर बनाने का फैसला किया है. फ्लाइआेवर के लिए सड़कों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार ने मेकॉन […]
रांची: झारखंड स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास राजधानी में फ्लाइओवर का शिलान्यास करना चाहते हैं. सरकार ने शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पांच व्यस्त सड़कों पर फ्लाइओवर बनाने का फैसला किया है. फ्लाइआेवर के लिए सड़कों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार ने मेकॉन को परामर्शी कंपनी की जिम्मेदारी सौंपी है. मेकॉन को दो महीने में सर्वे कर फ्लाइओवर की योजना सौंपने के निर्देश दिये गये हैं.
तोड़-फोड़ से बचने के लिए एक पाया वाले फ्लाइओवर निर्माण की योजना : राज्य सरकार ने फ्लाइओवर निर्माण के लिए तोड़-फोड़ नहीं करते हुए योजना बनाने के निर्देश दिये हैं. तय किया गया है कि सभी फ्लाइओवर एक पाया वाले ही होंगे. एक पाया वाले पिलरों को अधिक जगह की जरूरत नहीं पड़ती. इस वजह से सड़कों की वर्तमान चौड़ाई को अधिक बढ़ाने के प्रयास की आवश्यकता नहीं होगी. अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वर्तमान आधारभूत संरचना को कम से कम बाधा पहुंचाते हुए फ्लाइओवरों के निर्माण करने के लिए लिडार नाम का हाइटेक सर्वेक्षण किया जा रहा है़
मेकन ने शुरू किया पांच सड़कों का सर्वेक्षण
रांची में फ्लाइओवर निर्माण के लिए मेकॉन ने स्टेट ऑफ आर्ट लिडार सर्वेक्षण (लाइट डिटेक्शन एवं रेंजिंग सर्वेक्षण) का उपयोग करते हुए विस्तृत ट्रोपोग्राफिकल (स्थलाकृतिक) सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है. सड़कों के किनारों की ट्रोपोग्राफिकल विशेषताओं का संग्रह किया जा रहा है. लिडार एक ऐसी दूर संवेदन प्रौद्योगिकी है, जो लेजर एवं परावर्तित प्रकाश (रिफ्लेक्टेड लाइट) के विश्लेषण के साथ प्रकाश की सहायता से लक्ष्य की दूरी का निर्धारण मापन करती है़ पूरे विश्व में लिडार अथवा लेजर ट्रोपोग्राफिकल मैपिंग के लिए लिडार या लेजर के इस्तेमाल की स्वीकृति है़ मेकॉन के अधिकारी ने बताया कि राजधानी रांची के लिए संचालित किया गया यह पहला लिडार सर्वेक्षण है़ मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने सर्वेक्षण के लिए लिडार वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया़ मौके पर मेकन के निदेशक (परियोजना) एस. चट्टोपाध्याय, निदेशक (वाणिज्यिक) दीपक दत्ता, निदेशक (प्रौद्योगिकी) एसआर सेनगुप्ता, निदेशक (अभियांत्रिकी) एपी सिंह व मेकन कर्मी उपस्थित थे़
बिहार ने बना लिये 10 साल में पांच फ्लाइओवर
रांची. झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार ने शहरी यातायात सुगम करने के लिए फ्लाइओवर बनाने पर तेजी से काम किया है. जहां गुजरे वर्षों में झारखंड सरकार एक भी फ्लाइओवर निर्माण की योजना धरातल पर उतारने में विफल रही है, वहीं बिहार सरकार ने गुजरे 10 सालों में पांच नये ओवरब्रिज का निर्माण कर कई सड़कों को जाम से मुक्त कर दिया है. बिहार में कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, बेली रोड, करबिगहिया और चिरैयाटांड़ ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है. इसके अलावा मीठापुर ओवरब्रिज का पुर्नउद्धार भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement