रांची: रांची नगर निगम के वार्ड संख्या 5, 13, 28, 42,50 व 52 की मतगणना दो मई को की जायेगी. रांची के उपायुक्त सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के संबंधित प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग ने सहमति जता दी है.
आयोग ने श्री चौबे को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ मतगणना पूरी करने का निर्देश है. कहा कि मीडिया, ऑब्जर्वर और प्रत्याशियों के समक्ष मतगणना पूरी की जाये. इस दौरान सुरक्षा की विशेष व्यवस्था का आदेश दिया है. यह भी ध्यान रखा जाये कि किसी भी हाल में मेयर चुनाव से संबंधित किसी भी इवीएम की सील न खुले. मालूम हो कि, रांची नगर निगम चुनाव के बाद वार्डो की मतगणना के दौरान मेयर का पोल्ड इवीएम पहुंच गयी थी. इन वार्डो की पोल्ड इवीएम मेयर वाली पोल्ड इवीएम के साथ सील कर दी गयी थी.
ऐसा कुल 23 वार्डो में हुआ था. छह वार्डो को छोड़ कर शेष वार्डो में दो उम्मीदवारों में वोट का अंतर ज्यादा होने के कारण आगे चलने वाले प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था. हालांकि, छह वार्डो में दो प्रत्याशियों के बीच मतों का अंतर काफी कम था. इस कारण उन वार्डो की मतगणना पूरी नहीं की जा सकी थी. छह वार्डो के विजयी प्रत्याशियों का फैसला भी नहीं हो सका था.