24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सी-सैट हटा, तो क्या होगा सिलेबस

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने कार्मिक विभाग को पत्र भेज कर कुछ बिंदुओं पर छठे सिविल सेवा परीक्षा के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है. आयोग ने समीक्षा करने के बाद 21 सितंबर की शाम कार्मिक विभाग को आग्रह पत्र भेज दिया है. आयोग ने कार्मिक से जानना चाहा […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने कार्मिक विभाग को पत्र भेज कर कुछ बिंदुओं पर छठे सिविल सेवा परीक्षा के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है. आयोग ने समीक्षा करने के बाद 21 सितंबर की शाम कार्मिक विभाग को आग्रह पत्र भेज दिया है.
आयोग ने कार्मिक से जानना चाहा कि छठे सिविल सेवा परीक्षा में सी सैट के हटाये जाने के बाद अब किस आधार पर परीक्षा ली जाये. इसका सिलेबस क्या होगा. इसके अलावा सरकार ने कट ऑफ डेट, अवसर आदि की जिस प्रकार से छूट देने की घोषणा की है, तो क्या इसका असर आयोग द्वारा ली जा रही अन्य सेवाओं पर भी पड़ेगा. कार्मिक विभाग से यह भी जानना चाहा है कि सरकार का यह निर्णय क्या सिर्फ छठे सिविल सेवा परीक्षा के लिए ही है या भविष्य में होनेवाली परीक्षाओं के लिए भी.
सरकार के कैबिनेट में लिये गये निर्णय के आधार पर कार्मिक विभाग ने आयोग को संकल्प की प्रति उपलब्ध करायी है. अायोग के अध्यक्ष डॉ डीके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दो दिनों तक इसकी समीक्षा की गयी. समीक्षा में यह भी पाया गया कि सिविल सेवा पीटी के लिए मंगाये गये आवेदनों का क्या करना है.
सरकार से इस बाबत भी दिशा-निर्देश मांगा जाये. सरकार द्वारा आयोग को अभी तक 51 रिक्तियां भेजी गयी हैं. इस रिक्तियों के साथ-साथ नियुक्ति नियमावली भी भेजी गयी है. आयोग ने इस बाबत भी कार्मिक से स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है. यह भी जानने का प्रयास किया है कि पीटी व मुख्य परीक्षा का सिलेबस क्या होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें