नामकुम़: टाटीसिलवे स्थित जयप्रभा कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय अभावों के कारण बदहाल स्थिति में है़ यहां स्थित इइएफ फैक्टरी द्वारा इस स्कूल का संचालन होता था, लेकिन फैक्टरी के बंद होने के बाद अब इसे कोई देखनेवाला नहीं है. फैक्टरी द्वारा वर्ष 1986 में स्थापित इस स्कूल के लिए करीब तीन एकड़ भूखंड का आंवटन किया गया है, मगर फंड की कमी के कारण अबतक स्कूल की चहारीदवारी तक नहीं बन सकी है.
इतना ही नहीं, तकरीबन 230 लड़कियों के इस स्कूल की कक्षाओं में दरवाजे खिड़की तक नहीं हैं. लोगों ने चंदा कर स्कूल की दीवारों पर प्लास्टर करवाया, लेकिन आज भी कई सुविधाओं से स्कूल की छात्राएं वंचित हैं. यहां पढ़नेवाली अधिकतर छात्राओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. पढ़ाई का स्तर बेहतर होने के कारण हर वर्ष करीब 90 फीसदी छात्राएं इस स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास करती हैं.
स्कूल की शिक्षिकाओं का कहना है कि स्कूल की जमीन पर कई बार अतिक्रमण की कोशिश की गयी है़ चहारदीवारी नहीं होने के कारण कई शरारती तत्व स्कूल परिसर में शराब की बोतलें फेंक देते हैं़ सांसद रामटहल चौधरी को भी कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया है, लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला़