27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्राहिमाम. सिर्फ घोषणाएं ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं

रांची : हटिया-पतरातू लाइन में आये जर्क की वजह से पीटीपीएस, तेनुघाट से उत्पादन ठप हो गया. इसके चलते रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार और पलामू में बिजली आपूर्ति दिन के समय पूरी तरह चरमरा गयी. दिन के 12 बजे के करीब हटिया-पतरातू ट्रांसमिशन लाइन में हेवी जर्क आया, जिसके चलते हटिया ग्रिड से […]

रांची : हटिया-पतरातू लाइन में आये जर्क की वजह से पीटीपीएस, तेनुघाट से उत्पादन ठप हो गया. इसके चलते रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार और पलामू में बिजली आपूर्ति दिन के समय पूरी तरह चरमरा गयी.

दिन के 12 बजे के करीब हटिया-पतरातू ट्रांसमिशन लाइन में हेवी जर्क आया, जिसके चलते हटिया ग्रिड से आपूर्ति ठप हो गयी. जर्क की वजह से पीटीपीएस से उत्पादन शून्य हो गया. वहीं तेनुघाट से भी उत्पादन ठप हो गया. 12 बजे के पहले तेनुघाट से 180 मेगावाट और पीटीपीएस से 70 मेगावाट बिजली मिल रही थी. अचानक 250 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी, जिसके चलते रांची के तमाम इलाकों में बिजली कट गयी थी. यह स्थिति दिन के चार बजे तक बनी रही. हालांकि ट्रांसमिशन लाइन की अानन-फानन में रिपेयरिंग की गयी. फिर दिन के 2.20 बजे तेनुघाट को चालू किया गया. तेनुघाट से करीब चार बजे उत्पादन होने लगा. फिर पीटीपीएस को भी चालू किया गया. पीटीपीएस से चार बजे करीब उत्पादन आरंभ हो गया. इसके बाद धीरे-धीरे आपूर्ति सामान्य होने लगी. शाम 7.30 बजे हटिया ग्रिड को 130 मेगावाट, नामकुम ग्रिड को 90 मेगावाट और कांके ग्रिड को 24 मेगावाट रांची को कुल 248 मेगावाट बिजली मिल रही थी. रात आठ बजे के बाद स्थिति सामान्य होने लगी.
सेंट्रल पूल से भी कटौती
सेंट्रल पूल से भी बिजली की कटौती गयी है. जहां सेंट्रल पूल से पहले 550 से 560 मेगावाट बिजली मिल रही थी, वहीं सोमवार को 444 मेगावाट बिजली मिल रही थी. राज्य में कुल 862 मेगावाट उपलब्ध थी, जबकि मांग 1100 मेगावाट से भी अधिक की थी. इसके चलत लगभग 250 मेगावाट बिजली की शेडिंग की जा रही थी. कोल्हान प्रमंडल, पलामू प्रमंडल और संताल-परगना प्रमंडल में भी जमकर लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही थी. औसतन 12 से 15 घंटे ही आपूर्ति इन इलाकों में की गयी.
क्या है उत्पादन की स्थिति
पीटीपीएस :30 मेगावाट
(दिन के 12 से तीन बजे तक-0)
तेनुघाट : 176 मेगावाट
(दिन के 12 से तीन बजे तक-0)
सीपीपी : 90 मेगावाट
सेंट्रल पूल : 444 मेगावाट
अाधुनिक पावर : 122 मेगावाट
कुल बिजली : 862 मेगावाट
मांग : 1100 मेगावाट
कमी : 238 मेगावाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें