19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतेजार अली को पकड़ तो लिया, साक्ष्य मिल नहीं रहे, अब छोड़े कैसे!

रांची : वर्द्धमान-हटिया ट्रेन से विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किये गये इंतेजार अली के खिलाफ पुलिस को एक भी साक्ष्य नहीं मिला है. साक्ष्य की तलाश में पुलिस ने इंतेजार के घर को खंगाल लिया, उसके कंप्यूटर की जांच कर ली, मोबाइल कॉल डिटेल भी देख लिया. यही नहीं, इंतेजार के बयान की सत्यता भी […]

रांची : वर्द्धमान-हटिया ट्रेन से विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किये गये इंतेजार अली के खिलाफ पुलिस को एक भी साक्ष्य नहीं मिला है. साक्ष्य की तलाश में पुलिस ने इंतेजार के घर को खंगाल लिया, उसके कंप्यूटर की जांच कर ली, मोबाइल कॉल डिटेल भी देख लिया. यही नहीं, इंतेजार के बयान की सत्यता भी जांच ली गयी है, उसके रिश्तेदारों-दोस्तों की भी जांच कर ली गयी है, पर पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद भी इंतेजार पिछले 24 दिनों से जेल में बंद है.

मामले में पुलिस के ही एक अधिकारी का कहना है : पुलिस ने इंतेजार अली को पकड़ तो लिया, पर उसके खिलाफ साक्ष्य मिल ही नहीं रहे हैं. अब उसे छोड़ें कैसे, यह समझ में नहीं आ रहा है. बहरहाल इंतेजार अली मामले की मॉनिटरिंग पुलिस के सीनियर अफसर कर रहे हैं.
सिर्फ मौखिक साक्ष्य है पुलिस के पास : मामले में साक्ष्य के नाम पर पुलिस के पास सिर्फ कुछ पुलिसकर्मियों का मौखिक बयान है. इसमें कहा गया है कि विस्फोटक से भरे बैग को इंतेजार अली के पास से जब्त किया गया है. वह बैग को कंधे पर लाद कर स्टेशन से बाहर निकल रहा था. मामले को लेकर डीजीपी डीके पांडेय भी सीनियर अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं. पर अब तक जो भी तथ्य आये हैं, वह इंतेजार अली को बेकसूर साबित कर रहे हैं.
20 अगस्त को मेडिकल कैंप में था इंतेजार : जांच में यह तथ्य सही पाया गया है कि वह रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) है. 20 अगस्त को खुद को ट्रेन में होने के जो कारण उसने बताये थे, पुलिस उसकी भी जांच कर चुकी है. वह झालदा में लगे मेडिकल कैंप में गया था. वहां मरीजों का इलाज भी किया था. जांच में यह भी सच पाया गया कि मेडिकल कैंप के बारे में इंतेजार अली को एमबीबीएस के एक छात्र ने जानकारी दी थी.
अब तक विस्फोटक की रिपोर्ट नहीं आयी : इंतेजार को गिरफ्तार किये 24 दिन बीत गये, लेकिन पुलिस विस्फोटक की जांच रिपोर्ट तक नहीं हासिल कर सकी है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है. रेल पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने एनआइए, सीआइडी कोलकाता व सीआइडी बिहार से संपर्क किया है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इंतेजार अली के खिलाफ इन तीनों एजेंसियों के पास पहले से कोई रिकाॅर्ड है. अगर है, तो किस तरह का.
अब तक क्या-क्या किया पुलिस ने
इंतेजार के घर को खंगाल, उसके कंप्यूटर की जांच की, मोबाइल कॉल डिटेल भी देख लिया
इंतेजार के बयान की सत्यता भी जांच ली गयी है, उसके रिश्तेदारों-दोस्तों की भी जांच की गयी
विस्फोटकों से भरा बैग जब्त किया गया था
आर्मी इंटेलिजेंस की मदद से सिल्ली पुलिस ने 20 अगस्त को कीता स्टेशन पर वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन से विस्फोटकों से भरा बैग जब्त किया था. बैग रखने के आरोप में ट्रेन में सफर कर रहे हिंदपीढ़ी मुजाहिद नगर के इंतेजार अली को गिरफ्तार किया था. इंतेजार अली ने खुद काे मेडिकल प्रैक्टिशनर बताया और विस्फोटकों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें