23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

रांची: सदर थाना क्षेत्र के डेलाटोली में मंदिर बनाने और प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो पक्ष के बीच शनिवार की शाम विवाद हो गया़ दोनों पक्ष के बीच जम कर मारपीट हुई़ एक-दूसरे पर पथराव करने के साथ-साथ लाठी-डंडे से हमला भी किया़ मारपीट में कुछ लोगों को चोट भी लगी है़ घटना की […]

रांची: सदर थाना क्षेत्र के डेलाटोली में मंदिर बनाने और प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो पक्ष के बीच शनिवार की शाम विवाद हो गया़ दोनों पक्ष के बीच जम कर मारपीट हुई़ एक-दूसरे पर पथराव करने के साथ-साथ लाठी-डंडे से हमला भी किया़ मारपीट में कुछ लोगों को चोट भी लगी है़ घटना की सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची़ इसके बाद विजय नामक एक युवक को हिरासत में ले लिया़, जबकि अन्य लोग वहां से भाग निकले़.

जब पुलिस वहां से विजय को लेकर थाना पहुंची, तब विजय के समर्थन में वहां और लोग जुट गये़ इसके बाद फिर से मंदिर बनाने का विरोध करने लगे़ विरोध के बाद दोनों पक्ष के बीच फिर से मारपीट हुई़ दोनों पक्ष ने वहां जम कर हंगामा किया़ बाद में घटना की सूचना मिलने पर वहां सदर डीएसपी विकाश श्रीवास्तव पहुंचे और दोनाें पक्ष को आवश्यक कार्रवाई का आश्वान देकर शांत कराया़ सुरक्षा की दृष्टिकोण से घटना स्थल पर अतिरिक्त शुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है़ जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण को लेकर आठ अगस्त को भूमि पूजन हुआ था, तब भी दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ था़ इसे लेकर गणेश महतो ने मामले में 10 सितंबर को शिकायत दर्ज करायी थी. शनिवार को कुछ महिलाएं पूजा कर रही थीं, जबकि कुछ लोग निर्माण कार्य में जुटे हुए थे़ अचानक दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी़


स्थानीय लोगों के अनुसार डेलाटोली में गणेश महतो की खतियानी जमीन है़ जमीन का कुछ भाग उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य के लिए दिया है़ फिर भी डेलाटोली के कुछ लोग मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे है़ं विरोध करनेवाले कभी शहीद स्थल, तो कभी कुछ और बनाने की मांग कर रहे है़ं
डेला टोली के निवासियों ने की अपील
धर्म के नाम पर सौहार्द्र न बिगाड़ें
डेला टोली के निवासियों ने धर्म-जाति के नाम पर सामाजिक सौहार्द्र नहीं बिगाड़ने की अपील की है. स्थानीय निवासियों ने पुलिस-प्रशासन से यह मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्ष के प्रति न्याय करे. दरअसल डेला टोली में जमीन के एक टुकड़े पर कुछ लोग मंदिर बनाना चाहते हैं, वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जगह स्थानीय निवासी मांगा मुंडा ने झारखंड वीर शहीद स्मारक बनाने के लिए दान में दी है. प्रमाण के तौर पर वर्ष 2000 में जमीन पर स्मारक के बोर्ड के साथ ली गयी तसवीर तथा दान की जमीन के एकरारनामे की छायाप्रति दी गयी है. दूसरे पक्ष का कहना है कि उनका विरोध किसी मंदिर निर्माण को लेकर नहीं है. डेला टोली में हर समुदाय के लोग शांतिपूर्वक रहते हैं, पर कुछ लोग धर्म व जाति के नाम पर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. स्मारक किसी धर्म या जाति विशेष का नहीं, बल्कि सभी भारतीय का होगा. लोगों ने कहा है कि यदि जमीन के उक्त टुकड़े को लेकर कोई विवाद है, तो इसका निपटारा पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप से उपलब्ध साक्ष्य के अाधार पर कर दिया जाना चाहिए. फिलहाल दान की जमीन पर कोई निर्माण न करना न्यायसंगत होगा.
सरकारी भूमि पर मंदिर निर्माण की मांग, सड़क जाम
सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव मोड़ पर भी कुछ लोग सरकारी भूमि पर मंदिर बनाने की मांग को लेकर शनिवार की रात सड़क जाम कर दी. घटना के बाद खेलगांव मोड़ से लेकर कोकर चौक तक जाम लग गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची़ इसके बाद मंदिर बनवाने की मांग कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया़ पुलिस के अनुसार कुछ लोग सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर वहां मंदिर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जमीन सैनिक के अधिकार क्षेत्र में है़ जमीन पर एक टेंट बनाया गया था, जिसे हटा दिया गया. इससे आक्रोशित लोगों ने हंगाम शुरू कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें