रांची: जमशेदपुर स्थित जादूगोड़ा के थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों को फंसाने के मामले में कोल्हान के डीआइजी अरुण कुमार ने वहां के ग्रामीण एसपी देवेंद्र ठाकुर से स्पष्टीकरण मांगा है.
जादूगोड़ा पुलिस के खिलाफ खबरें प्रकाशित करने की वजह से वहां के तत्कालीन थानेदार नयनसुख दाडेल ने पत्रकारों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की जांच के बाद डीआइजी अरुण कुमार ने थानेदार को वहां से हटाने का आदेश दिया था. थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गयी थी. इसके साथ ही डीआइजी ने जमशेदपुर के सीनियर एसपी को आदेश दिया था कि वह खुद मामले का सुपरविजन करें.
ठीक से जांच कर एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई करें. डीआइजी का आदेश जारी होने के बाद जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी ने मामले का सुपरविजन किया. इसके बाद डीआइजी ने ग्रामीण एसपी से पूछा है कि जब मामले का सुपरविजन का आदेश सीनियर एसपी को करना था, तो आपने क्यों किया. डीआइजी ने इस कार्रवाई की प्रति पुलिस मुख्यालय को भी भेजी. डीजीपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एसएसपी से प्रतिक्रिया मांगी है. डीआइजी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी.