शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय समेत पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव का समय निर्धारित करने पर विमर्श किया. मालूम हो इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर में पंचायत चुनाव कराये जाने हैं. पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
मतदान केंद्रों की स्थापना, मतगणना केंद्रों एवं बज्रगृह की स्थापना संबंधी काम और मतदान सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव के दौरान आवश्यक सुरक्षा बल और शांतिपूर्ण मतदान कराने के मुद्दे पर वार्ता की. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी तैयारियों पर बातें की. बैठक में सचिव पंचायती प्रवीण शंकर, आइजी मानवाधिकार मुखमीत सिंह भाटिया, एडीजी अभियान एसएन प्रधान, निदेशक पंचायती राज डॉ शिवेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.