Advertisement
प्रतिमाह पांच से 10 चिह्नित स्थानों पर करें छापेमारी
बाल श्रम रोकने के लिए डीसी ने की बैठक, कहा रांची : जिले में बाल श्रम की रोकथाम के लिए प्रतिमाह पांच से 10 जगहों पर छापा मारने का निर्देश उपायुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों को दिया. डीसी ने कहा: छापेमारी वैसे चिह्नित जगहों पर की जाये, जहां बच्चों से काम लिये जा रहे हैं. […]
बाल श्रम रोकने के लिए डीसी ने की बैठक, कहा
रांची : जिले में बाल श्रम की रोकथाम के लिए प्रतिमाह पांच से 10 जगहों पर छापा मारने का निर्देश उपायुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों को दिया. डीसी ने कहा: छापेमारी वैसे चिह्नित जगहों पर की जाये, जहां बच्चों से काम लिये जा रहे हैं.
उपायुक्त बुधवार को बालश्रम की रोकथाम के लिए बैठक कर रहे थे. एक्सआइएसएस की ओर से चाइल्डलाइन द्वारा आयोजित बच्चों के लिए हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से बच्चों की समस्याओं के संबंध में वह बैठक कर रहे थे.
उपायुक्त ने कहा कि वैसे चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है, वहां के बच्चों को रजिस्टर्ड संस्थाओं में स्थानांतरित करते हुए बिना रजिस्ट्रर्ड संस्थाओं को बंद करना होगा. अनाथ बच्चों को इंद्रधनुष विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1098 का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.
बैठक में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश शाह, रिनपास के डॉ एके लाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement