जानकारी के अनुसार 26 अगस्त (बुधवार) की शाम को पुलिस को नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली. जिसके बाद गुरुवार को आयोजित होनेवाला उपायुक्त का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इसके बाद जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ-60 बटालियन की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाना शुरू किया. सर्च अभियान के दौरान जमीन के अंदर प्लांट किया हुआ बम मिला. यह अभियान कमांडेंट सैयद हबीब असगर के नेतृत्व में चलाया गया. कमांडेंट के मुताबिक उक्त क्षेत्र में पीएलएफआई एरिया कमांडर जीदन गुड़िया ने बम प्लांट कराया था. उपायुक्त को उड़ाने की साजिश रची गयी थी, जिसे सूचना मिलते ही नाकाम कर दिया गया है. सर्च अभियान अभी भी जारी है.
Advertisement
चाईबासा उपायुक्त को उड़ाने की साजिश नाकाम,बंदगांव से 50 किलो विस्फोटक बरामद
बंदगांव: बंदगांव में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबु बकर सिद्दीकी को उड़ाने की साजिश सीआरपीएफ के जवानों गुरुवार को विफल कर दी. गुरुवार को सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं जिला पुलिस के जवानो ने नक्सल प्रभावित पोडंगेर के समीप हतनादा गांव से सर्च अभियान चला कर 50 किलो का विस्फोटक बरामद किया. […]
बंदगांव: बंदगांव में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबु बकर सिद्दीकी को उड़ाने की साजिश सीआरपीएफ के जवानों गुरुवार को विफल कर दी. गुरुवार को सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं जिला पुलिस के जवानो ने नक्सल प्रभावित पोडंगेर के समीप हतनादा गांव से सर्च अभियान चला कर 50 किलो का विस्फोटक बरामद किया. जहां से विस्फोटक बरामद किया गया, वहां से कुछ ही दूरी पर उपायुक्त गुरुवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होनेवाले थे.
जानकारी के अनुसार 26 अगस्त (बुधवार) की शाम को पुलिस को नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली. जिसके बाद गुरुवार को आयोजित होनेवाला उपायुक्त का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इसके बाद जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ-60 बटालियन की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाना शुरू किया. सर्च अभियान के दौरान जमीन के अंदर प्लांट किया हुआ बम मिला. यह अभियान कमांडेंट सैयद हबीब असगर के नेतृत्व में चलाया गया. कमांडेंट के मुताबिक उक्त क्षेत्र में पीएलएफआई एरिया कमांडर जीदन गुड़िया ने बम प्लांट कराया था. उपायुक्त को उड़ाने की साजिश रची गयी थी, जिसे सूचना मिलते ही नाकाम कर दिया गया है. सर्च अभियान अभी भी जारी है.
लातेहार : हेरहंज से केन बम बरामद
हेरहंज (लातेहार): लातेहार पुलिस ने गुरुवार को बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ से पोरसम-सेरेनदाग जानेवाली कच्ची सड़क के समीप लगाये गये 50 सीरीज केन बम बरामद किया. सभी बम एक-एक किलोग्राम वजन के थे. गुरुवार को एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में हेरहंज में नक्सलियों की टोह में छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एसपी बिरथरे को उग्रवादियों द्वारा बम लगाये जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर एसपी बिरथरे, थानेदार योगेंद्र पासवान व सीआरपीएफ सी/11 के सहायक कमांडेंट उपेंद्र कुमार ने जवानों के साथ सघन छापामारी अभियान चलाया और बम बरामद किये. लातेहार जिला पुलिस को अगस्त माह में नक्सलियों के खिलाफ यह दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. इसके पूर्व आठ अगस्त को हेरहंज से ही एक-एक किग्रा वजन के 95 केन बम बरामद किये गये थे. झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ता 19 व 32 एजी कंपनी के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने सभी बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिया.
नकुल के दस्ते ने लगाये थे बम
‘‘माओवादी के जोनल कमांडर नकुल यादव के दस्ते ने बम लगाये थे. इसका मकसद पुलिस को नुकसान पहुंचाना था.
अनूप िबरथरे, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement