30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: इंतेजार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, छानबीन जारी कंप्यूटर व डायरी खंगाल रहे हैं आइबी के अिधकारी

रांची : हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में रहनेवाले संदिग्ध इंतेजार अली के घर से गुरुवार की रात आइबी की टीम ने कंप्यूटर व डायरी जब्त की थी. शुक्रवार को कंप्यूटर का हार्ड डिस्क सहित अन्य मेमोरी को खंगाला गया, लेकिन प्रथम दृष्टया कंप्यूटर व डायरी से कुछ खास बातें सामने नहीं आयी है. कंप्यूटर में […]

रांची : हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में रहनेवाले संदिग्ध इंतेजार अली के घर से गुरुवार की रात आइबी की टीम ने कंप्यूटर व डायरी जब्त की थी. शुक्रवार को कंप्यूटर का हार्ड डिस्क सहित अन्य मेमोरी को खंगाला गया, लेकिन प्रथम दृष्टया कंप्यूटर व डायरी से कुछ खास बातें सामने नहीं आयी है. कंप्यूटर में बच्चों का गेम व डाटा बेस का ही पता चल पाया. वहीं डायरी की बारीकी से जांच की जा रही है. डायरी से कुछ महत्वपूर्ण बात सामने आ सकती है. डायरी में अधिकतर बातें अंग्रेजी में लिखी गयी हैं. उसमें कुछ ऐसे नंबर और संकेत लिखे हैं, जिसके संबंध में पुलिस और आइबी जांच कर रही है.
25 हजार रुपये नगद मिले: इंतेजार अली के घर में छानबीन के दौरान पुलिस को 25 हजार रुपये नगद मिले हैं. आइबी ने उन रुपयों को जब्त करने से पुलिस को मना कर दिया. 10 हजार रुपये के सौ-सौ के नोटों की गड्डी थी, जबकि बाकी नोट पांच सौ व हजार के थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन रुपयों को देख ऐसा लग रहा था कि वे रुपये इलाज करने के फ़ मिले रुपये हैं, जबकि पुलिस को किरायेदार ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने घर का किराया दिया था, उनके वह रुपये भी शामिल हैं.
कोलकाता से ली है डॉक्टर की डिग्री
इंतजार अली ने इंडियन काउंसिल ऑफ अलटरनेटिव मेडिसीन, कोलकाता से 2001 के फरवरी माह में डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की थी. इंडियन काउंसिल ऑफ अलटरनेटिव मेडिसीन, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल सरकार से मान्यता प्राप्त है. पुलिस ने उसके घर से इस सर्टिफिकेट को जब्त किया है. सर्टिफिकेट में उसने अपने घर का पता भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोअरा का निवासी बताया है. वह मो नसरुद्दीन अंसारी का इकलौता वारिस है. पिता की मौत के बाद वर्ष 2000 में वह भोजपुर की सारी संपत्ति बेच कर रांची आया और हिंदपीढ़ी में घर बना कर रहने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें