प्रस्तावित दो लेन सड़क टोरी-बरवाडीह(74.10 किमी)और टोरी-दनिया (116.55 किमी) बनायी जानी है. इस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा कोयला की ढुलाई के लिए इस महत्वपूर्ण रेल सेक्शन के समानांतर 190.65 किलोमीटर दो लेन सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति दे दी गयी है. सीआइसी सेक्शन के ज्यादातर इलाकों में केवल रेल लाइन की यात्रा का साधन होने के कारण कई बार परेशानी भी होती थी. अब समानांतर सड़क बनने पर पलामू, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो आदि इलाकों में यातायात सुगम हो सकेगा. साथ ही राजधानी से भी इनका जुड़ाव हो सकेगा.
Advertisement
मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण की दी सहमति, रेलवे लाइनों के समानांतर बनेगी दो लेन की सड़क
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार व बोकारो जिले में सेंट्रल इंडिया कोल (सीआइसी) सेक्शन के बीच पड़नेवाली रेलवे लाइनों के समानांतर दो लेन सड़क निर्माण की सहमति दे दी है. प्रस्तावित दो लेन सड़क टोरी- बरवाडीह और टोरी-दनिया के बीच बनायी जायेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने स्टेट हाइवे […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार व बोकारो जिले में सेंट्रल इंडिया कोल (सीआइसी) सेक्शन के बीच पड़नेवाली रेलवे लाइनों के समानांतर दो लेन सड़क निर्माण की सहमति दे दी है. प्रस्तावित दो लेन सड़क टोरी- बरवाडीह और टोरी-दनिया के बीच बनायी जायेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने स्टेट हाइवे अथॉरिटी अॉफ झारखंड को परामर्शी के माध्यम से डीपीआर तैयार करने का आदेश दे दिया है. डीपीआर के तैयार होते ही प्राक्कलित राशि, भूमि-अर्जन, वनभूमि आदि के आधार पर सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्तरूप दे देगी.
गौरतलब है कि झारखंड में कोयला व अन्य खनिजों की सुगमता से आवागमन के लिए सीआइसी सेक्शन महत्वपूर्ण मार्ग है. इस सेक्शन में सामानांतर सड़क निर्माण का प्रस्ताव कई वर्षों से विचाराधीन था. राज्य सरकार द्वारा सैद्धांतिक सहमति मिल जाने से इस योजना पर अब कार्य आरंभ होने की संभावना बन गयी है.
प्रस्तावित दो लेन सड़क टोरी-बरवाडीह(74.10 किमी)और टोरी-दनिया (116.55 किमी) बनायी जानी है. इस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा कोयला की ढुलाई के लिए इस महत्वपूर्ण रेल सेक्शन के समानांतर 190.65 किलोमीटर दो लेन सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति दे दी गयी है. सीआइसी सेक्शन के ज्यादातर इलाकों में केवल रेल लाइन की यात्रा का साधन होने के कारण कई बार परेशानी भी होती थी. अब समानांतर सड़क बनने पर पलामू, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो आदि इलाकों में यातायात सुगम हो सकेगा. साथ ही राजधानी से भी इनका जुड़ाव हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement