श्री दास ने कहा कि राज्य में कौशल विकास को सरकार प्राथमिकता देगी. उन्होंने विभिन्न औद्योगिक घरानों के साथ सीएसआर के तहत कल्याणकारी योजनाओं के संचालन की जानकारी दी. इसके अलावा राज्य में बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, शैक्षणिक संस्थानों मेें गुणवत्ता युक्तशिक्षा, अच्छे शिक्षकों की बहाली के साथ- साथ साहेबगंज में गंगा पर पुल निर्माण पर भी चर्चा की. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने भाजपा की कार्यपद्धति से कार्यशाला में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को अवगत कराया.
साथ ही राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर अपने विचार रखे. दो दिनों के इस प्रदेशस्तरीय कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र सहित प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी प्रमंडल सहित जिला व मंडल स्तर पर पार्टी के नए सदस्यों को प्रशिक्षण देकर पार्टी के आदर्श, इतिहास, कार्यपद्धति व पंचनिष्ठा की विस्तार पूर्वक जानकारी देगें.