जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्नी रुक्मिणी देवी के साथ भगवान भोले का जलाभिषेक किया. इस दौरान हजारों भक्तों ने भी श्रद्धा के जल चढ़ाये. इससे पूर्व शोभायात्रा भी निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया. खुद मुख्यमंत्री इसमें शरीक हुए. मौका था सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से सावन माह की तीसरी सोमवारी को आयोजित जलाभिषेक कार्यक्रम का.
सुबह पीली साड़ी पहने हजारों महिलाएं सिर पर पवित्र जल लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए सूर्य धाम शिवालय पहुंचीं, तो पूरा इलाका शिवघोष से गूंज उठा. इस महाजलाभिषेक यात्रा में शामिल चार सुसज्जित घोड़े यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. मुख्यमंत्री, जो सूर्य मंदिर के संरक्षक भी हैं, महाजलाभिषेक यात्रा के अंतिम छोर पर चंद्रगुप्त सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, योगेश मल्होत्रा आदि के साथ चल रहे थे. सबसे अंत में वाहन पर लाउडस्पीकर पर शिवभक्ति के गीत बज रहे थे. एंबुलेंस के साथ एक मेडिकल टीम भी इस महाजलाभिषेक यात्रा में शामिल थी. शाम में संध्या आरती के पूर्व भोले शंकर की शृंगार पूजा गायिका सुष्मिता बनर्जी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की गयी.