रांची : राज्य में कक्षा छह से आठ में नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा अभ्यर्थियों का डाटाबेस जारी करने व आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 13 अगस्त को समाप्त हो गयी. अभ्यर्थियों की आपत्ति का निराकरण किया जा रहा है. सभी जिलों में मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. रांची जिले में 17 टीम की देखरेख में मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है. 19 अगस्त तक सभी जिलों को मेरिट लिस्ट जारी करने को कहा गया है.
कक्षा छह से आठ में एक विद्यालय में विज्ञान, भाषा व कला विषय के एक-एक शिक्षक होंगे. सीधी नियुक्ति के लिए कुल 3,961 पद हैं. निर्धारित पद में से 50 फीसदी पद पारा शिक्षक के लिए आरक्षित हैं. पारा और गैर पारा शिक्षक के पद में से 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. महिला आरक्षण का लाभ झारखंड की महिलाओं को ही दिया जायेगा. महिला आरक्षण के लाभ के लिए झारखंड का आवासीय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया जायेगा. आपत्ति दर्ज होने व उसके निराकरण के बाद जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जायेगी.
सभी जिलों में एक साथ 29 अगस्त को चयनित अभ्यर्थी की काउंसलिंग होगी. पहली काउंसलिंग के बाद रिक्त रहे पद के लिए फिर से दो सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. सकेंड मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दस सितंबर को होगी.
ऐसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटिवार मेरिट लिस्ट, विद्यार्थियों के कुल मेधा अंक के आधार पर जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा तैयार की जायेगी. कुल मेधा अंक विद्यार्थी के शैक्षणिक मेधा अंक एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के मेधा अंक का योगफल होगा.
ऐसे होगी अंकों की गणना
शैक्षणिक मेधा अंक के निर्धारण के लिए अभ्यर्थी के मेट्रिक, इंटर, स्नातक एवं शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के उपरांत प्राप्त योगफल को चार से भाग देने पर प्राप्त प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक होगा. प्रतिष्ठा या समकक्ष योग्यताधारी के मामले में सहायक विषयों एवं प्रतिष्ठा या समकक्ष योग्यता के विषयों के प्राप्तांकों का समेकित प्रतिशत उनके स्नातक परीक्षा का प्राप्तांक प्रतिशत होगा. किंतु प्राप्तांक प्रतिशत की गणना में अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को शामिल नहीं किया जायेगा.
रांची में सबसे अधिक पद
कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए रांची में सबसे अधिक पद है. रांची में कुल 659 पद है. विज्ञान में 121, कला में 239 व भाषा में 299 पद है. रांची के बाद धनबाद, पलामू, जमशेदपुर ऐसे जिले हैं, जहां पदों की संख्या 500 से अधिक है. लोहरदगा में शिक्षकों के सबसे कम पद है. लोहरदगा में कुल 136 पद हैं. विज्ञान व कला के 31-31 व भाषा में 74 पद हैं. खूंटी, पाकुड़, रामगढ़, सिमडेगा व कोडरमा में शिक्षकों के पद 200 से कम है. इन पदों में से आधे पद पर ही सीधी नियुक्ति होगी.
जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर
शिक्षक नियुक्ति में जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा. आरक्षण का लाभ मत्र झारखंड सरकार के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र के आधार पर ही दिया जायेगा. एक जिले की रिक्ति के विरुद्ध नियुक्त शिक्षक का किसी अन्य जिले में नियुक्त नहीं होंगे.