27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश पासवान व वीणा मिश्रा से भी था संबंध

रांची : रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिये पूरक स्वीकारोक्ति बयान में कई चौंकाने वाली जानकारी पुलिस को दी थी. उसने कहा था कि पैरवी को लेकर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान और देवघर के एडीजे वीणा मिश्रा एक बार उसके घर पर मिले थे. उसने यह भी कहा था कि […]

रांची : रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिये पूरक स्वीकारोक्ति बयान में कई चौंकाने वाली जानकारी पुलिस को दी थी. उसने कहा था कि पैरवी को लेकर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान और देवघर के एडीजे वीणा मिश्रा एक बार उसके घर पर मिले थे.
उसने यह भी कहा था कि वह न्यायालय में महत्वपूर्ण कांडों में जमानत एवं न्यायालय द्वारा दिये गये अंतिम फैसलों में भी पैरवी करता था, क्योंकि उसकी पहुंच झारखंड के कई जिलों के न्यायिक पदाधिकारियों तक थी. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार(विजिलेंस) मुस्ताक अहमद से मधुर संबंध रहने के कारण न्यायिक पदाधिकारियों के बीच रंजीत की गहरी पैठ थी. स्वीकारोक्ति बयान के मुताबिक रंजीत कोहली न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बहाली का काम कराता था.
उसने कोडरमा जिला, चतरा जिला और देवघर जिला में बहाली के लिए क्रमश: एक, दो और चार अभ्यर्थियों से पैसे लिये हैं, जिसका हिसाब रोकड़ बही में अंकित है. बहाली के लिए मुख्य रूप से विवेक (इंदर सिंह नामधारी का आदमी), संजीत, सुरेश पासवान और शेरघाटी का जज राजेश प्रसाद ने पैरवी की थी. रंजीत ने अपने बयान में कहा था कि न्यायालय में बहाली के लिए जो रुपये मिलते थे, उसका बंटवारा आपस में करते थे. पैसा बंटवारे का हिसाब रोकड़ बही में दर्ज है. इंदर सिंह नामधारी के आदमी को पेरौल के पैरवी के लिए रंजीत कोहली ने हाईकोर्ट के वकील सोहेल अनवर को रुपये दिये थे. जिसका हिसाब रोकड़ बही में दर्ज है.
24 घंटे में बना था रंजीत का पासपोर्ट
रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल का पासपोर्ट 24 घंटे में बना था. उसने वर्ष 2012 में रांची पासपोर्ट कार्यालय से तत्काल में पासपोर्ट बनवाया था. पासपोर्ट बनाने की अनुशंसा रिटायर जज आइडी मिश्र ने की था. आइडी मिश्र राज्य सरकार में विधि विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुके हैं. इसी पद पर रहते हुए वे रंजीत कोहली के संपर्क में आ गये थे. बाद में आइडी मिश्र चतरा और गिरिडीह में जिला जज रहे हैं. रिटायर होने के बाद वह इलाहाबाद में रह रहे हैं. रंजीत कोहली के बारे में जब पुलिस को पता चला कि उसके पास पासपोर्ट भी है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह देश से बाहर भाग सकता है, तब पुलिस ने रांची पासपोर्ट कार्यालय को पत्र लिख कर उसके पासपोर्ट को इंपाउंड करवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें