Advertisement
डायन हत्या के आरोपियों को करें गिरफ्तार
रांची: सीआइडी आइजी संपत मीणा ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियाे कॉफ्रेसिंग के जरिये डायन हत्या के मामले को लेकर बातचीत की़ आइजी ने सभी जिलों के एसपी को डायन हत्या से संबंधित मामलों की समीक्षा कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने को कहा. साथ ही वैसे […]
रांची: सीआइडी आइजी संपत मीणा ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियाे कॉफ्रेसिंग के जरिये डायन हत्या के मामले को लेकर बातचीत की़ आइजी ने सभी जिलों के एसपी को डायन हत्या से संबंधित मामलों की समीक्षा कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने को कहा.
साथ ही वैसे स्थानों की पहचान करने को कहा है, जिन इलाके में डायन हत्या से संबंधित मामले अधिक होते हैं. महिलाओं को डायन बता कर प्रताड़ित किया जाता है. आइजी ने सभी जिलों के एसपी को इसे लेकर जागरूकता फैलाने को भी कहा. आइजी के साथ सीआइडी डीआइजी पीआर दास, एसएपी एवी होमकर, एन सिंह सहित अधिकारी मौजूद थे़
वीडियाे कॉफ्रेसिंग के
मांडर घटना के मामले में पांच और गिरफ्तार
रांची. मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया मरईटोली में डायन बता कर पांच महिलाओं की हत्या के मामले में मांडर पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है़ सभी लोग गांव के ही हैं. पुिलस सभी से घटना में संलिप्तता के बिंदु पर पूछताछ कर रही है़ एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिस ओझा ने महिलाओं की पहचान डायन के रूप में की थी और जिसके कारण महिलाओं की हत्या कर दी गयी़, उस ओझा के बारे भी जानकारी एकत्र कर ली गयी है़ जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ उल्लेखनीय है गत शुक्रवार की देर रात पांच महिलाओं की हत्या कर दी गयी थी़ पुलिस इस मामले में पूर्व में 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़ इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को तलाश करने के साथ- साथ उनकी संलिप्तता पर भी जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement