21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य भर में चीनी वितरण का आदेश

खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री सरयू राय ने समीक्षा की रांची : खाद्य आपूिर्त मंत्री सरयू राय ने सभी जिला आपूिर्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह उनके जिले में पहुंच चुकी चीनी का वितरण शुरू करें. उन्होंने कहा है कि जितनी चीनी जिले में पहुंच चुकी है, उसे रखे रहने से कोई लाभ […]

खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री सरयू राय ने समीक्षा की
रांची : खाद्य आपूिर्त मंत्री सरयू राय ने सभी जिला आपूिर्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह उनके जिले में पहुंच चुकी चीनी का वितरण शुरू करें. उन्होंने कहा है कि जितनी चीनी जिले में पहुंच चुकी है, उसे रखे रहने से कोई लाभ नहीं है. बरसात में चीनी खराब हो सकती है. मंत्री ने निर्देश कहा है कि यदि सबको चीनी नहीं मिल सकी, तो फिर से चीनी पहुंचने पर वितरण किया जायेगा. मंत्री विभागीय समीक्षा कर रहे थे.
कुछ जिलों (बोकारो, साहेबगंज, पाकुड़, धनबाद व रांची) में लाभुकों की संख्या पहले की रिपोर्ट से अधिक बताये जाने पर इस पर सवाल हुआ. बताया गया कि संबंधित जिलों में ग्राम सभा के जरिये नये लाभुक जोड़े गये हैं. इसपर मंत्री ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से आयी सूचना खारिज नहीं की जा सकती. इसकी जांच कर ली जाये. यदि लाभुकों का विवरण सही है, तो उन्हें लाभुकोंं में शामिल कर लिया जाये.
खाद्य सुरक्षा कानून संबंधी इस समीक्षा के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीअाइ) को चेतावनी दी गयी कि यदि वह सप्ताह भर के अंदर बोकारो, गिरिडीह, दुमका, पाकुड़ व लोहरदगा में खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर सका, तो कार्रवाई के लिए भारत सरकार को लिखा जायेगा. इसपर वहां मौजूद एफसीआइ के महाप्रबंधक श्री मुथुरमण ने सरकार को अाश्वस्त किया कि वह खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. गौरतलब है कि राज्य भंडार निगम के साथ एफसीअाइ का बेहतर तालमेल न होने के कारण उक्त जिलों में खाद्यान्न आपूर्ति प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें