Advertisement
ठेकेदारों को पथ विभाग में काम करने के नॉर्म्स बताये गये
ग्रामीण सड़कों का काम करनेवाले ठेकेदारों का हुआ वर्कशॉप रांची : ग्रामीण सड़कों का काम करनेवाले ठेकेदारों को पथ विभाग में काम करने के नॉर्म्स बताये गये. उन्हें बताया गया कि वे पथ विभाग की योजनाओं के टेंडर में किस तरह भाग लें. इसे लेकर विभागीय इंजीनियरों ने ग्रामीण कार्य विभाग के ठेकेदारों के लिए […]
ग्रामीण सड़कों का काम करनेवाले ठेकेदारों का हुआ वर्कशॉप
रांची : ग्रामीण सड़कों का काम करनेवाले ठेकेदारों को पथ विभाग में काम करने के नॉर्म्स बताये गये. उन्हें बताया गया कि वे पथ विभाग की योजनाओं के टेंडर में किस तरह भाग लें. इसे लेकर विभागीय इंजीनियरों ने ग्रामीण कार्य विभाग के ठेकेदारों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया. प्रोजेक्ट भवन स्थित एडीबी के सभागार में कार्यशाला हुई. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्य विभाग के ठेकेदारों ने हिस्सा लिया.
मौके पर अभियंता प्रमुख राम नरेश रमण, मुख्य अभियंता महेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी, कार्यपालक अभियंता प्रवीण झा सहित कई अभियंताओं ने उन्हें प्रशिक्षण दिया. सबसे पहले ठेकेदारों को यह बताया गया कि वे किस तरह टेंडर में हिस्सा ले सकते हैं. इसके सारी पहलुओं की जानकारी दी गयी.
साथ ही वर्किग पैटर्न से उन्हें अवगत कराया गया. काम में हिस्सा लेने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए, यह भी बताया. टेंडर में भाग लेने के लिए ठेकेदारों की समस्याएं सुनी. इसके बाद इसके निराकरण पर प्रकाश डाला गया. ठेकेदारों से कहा गया कि वे पथ विभाग के कार्यो में भाग लें, यहां उन्हें बेहतर माहौल के साथ ही सारी सुविधाएं मिलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement