रांची: दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रांची नगर निगम के डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल ने हेल्पलाइन नंबर 0651-2209751 जारी किया है.
श्री लाल ने कहा कि दुर्गोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को अगर कहीं कचरा व किसी प्रकार की अव्यवस्था दिखाई देती है तो लोग इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. श्री लाल ने बताया कि यह नंबर पूजा के दौरान सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक कार्य करेगा.
आज से चलेगा विशेष अभियान
श्री लाल ने एटूजेड के अधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान रात में भी पूजा पंडाल के आसपास सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. डिप्टी सीइओ के आदेश पर एटूजेड ने 16 टाटा एस वाहन व 100 से अधिक कर्मचारियों को पूजा पंडालों में तैनात किया है. ये कर्मचारी रात दो बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक पूजा पंडालों के आसपास में सफाई करेंगे.