Advertisement
सभी प्रखंडों में खुलेगा मनरेगा सहायता केंद्र
रांची : रांची जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा सहायता केंद्र की स्थापना होगी. इसके लिए डीडीसी वीरेंद्र सिंह ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने सभी उपायुक्तों को पत्र जारी किया है. इस केंद्र में मजदूरों को मनरेगा योजनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य […]
रांची : रांची जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा सहायता केंद्र की स्थापना होगी. इसके लिए डीडीसी वीरेंद्र सिंह ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने सभी उपायुक्तों को पत्र जारी किया है.
इस केंद्र में मजदूरों को मनरेगा योजनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जायेगा. मजदूरों को जॉब कार्ड का आवेदन करने में सहयोग किया जायेगा. मजदूरों को खाता खुलवाने में भी मदद करने का कार्य होगा.
सहायता केंद्र के सदस्य समय-समय पर कार्यस्थलों का निरीक्षण भी करेंगे, ताकि ये पता चल सके कि मनरेगा प्रावधानों का अनुपालन हो रहा है या नहीं.
इसके अलावा मजदूरों की शिकायतें भी सुनी जायेगी. उनकी शिकायतों को केंद्र के माध्यम से प्रखंड कार्यालय तक पहुंचाया जायेगा. यही नहीं, समय-समय पर सामाजिक अंकेक्षण के साथ-साथ जनसुनवाई भी आयोजित करेगा.
हर तीन माह में अपनी गतिविधियों पर एक प्रतिवेदन भी बनाया जायेगा, रिपोर्ट को प्रखंड विकास पदाधिकारी व उपायुक्त को दी जायेगी. सहायता केंद्र का मूल्यांकन उपायुक्त द्वारा तय किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement