22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर बनायी रणनीति

रांची : झारखंड में रेलवे की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के डीजी आरआर वर्मा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीके पांडेय समेत अन्य पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में आरपीएफ व राज्य पुलिस के अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में रेलवे स्टेशनों और पटरियों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की. आरपीएफ […]

रांची : झारखंड में रेलवे की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के डीजी आरआर वर्मा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीके पांडेय समेत अन्य पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में आरपीएफ व राज्य पुलिस के अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में रेलवे स्टेशनों और पटरियों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की.
आरपीएफ के डीजी ने राज्य पुलिस को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि झारखंड में नक्सली बंद के दौरान पटरियों को निशाना बनाया जाता है.
इसे रोकने के लिए बैठक में रणनीति तैयार की गयी. नक्सल प्रभावित इलाकों में उन स्थानों को चिह्न्ति किया गया, जहां पर आरपीएफ को और फोर्स बढ़ाने की जरूरत है. साथ ही यह भी तय किया गया कि नक्सली बंद के दिन ट्रेनों के आगे पायलट इंजन चलायी जाये.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लातेहार में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया था. क्षतिग्रस्त ट्रैक पर पलामू एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस घटना के बाद राज्य पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी नक्सल बंद के दौरान रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर नये सिरे से विचार करने लगे थे. बैठक में आरपीएफ के आइजी एसके सिन्हा, डीआरएम रांची डी कश्यप, रांची आरपीएफ के सीनियर सीएससी आरके यादव, एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें